बंगलादेश ने ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टी-20 में हराया

नासुम अहमद (Nasum Ahmed) (19 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत बंगलादेश ने ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टी 20 मुकाबले में मंगलवार को 23 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
बंगलादेश ने ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टी-20 में हराया
बंगलादेश ने ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टी-20 में हरायाSocial Media

ढाका। लेफ्ट आर्म स्पिनर नासुम अहमद (Nasum Ahmed) (19 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत बंगलादेश (Bangladesh) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को पहली बार टी 20 मुकाबले में मंगलवार को 23 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। बंगलादेश (Bangladesh) ने 20 ओवर में सात विकेट पर 131 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 20 ओवर में 108 रन पर ढेर कर दिया। नासुम अहमद (Nasum Ahmed) को प्लेयर ऑफ द मैच (Player of the Match) का पुरस्कार दिया गया।

बंगलादेश (Bangladesh) की पारी में आल राउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने 33 गेंदों में तीन चौकों की मदद से सर्वाधिक 36 रन , मोहम्मद नईम (Mohammad Naeem) ने 29 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों के सहारे 30 रन और अफीफ हुसैन (Afif Hossain) ने 17 गेंदों में तीन चौकों के सहारे 23 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) ने 45 गेंदों पर सबसे ज्यादा 45 रन बनाये। नासुम अहमद (Nasum Ahmed) के चार विकेटों के अलावा मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) और शरीफुल इस्लाम (Shariful Islam) ने दो-दो विकेट हासिल किये।

संछिप्त स्कोर :

ऑस्ट्रेलिया :

एलेक्स केरी (0) , जोश फ़िलिपेस्ट (9) , मिशेल मार्श (45) , मोइसेस हेनरिक्स (1) , मैथ्यू वेड (13) , एश्टन अग्र (7) , एश्टन टर्नर (8) , मिशेल स्टार्क (14) , एंड्रयू टाय (0) , एडम ज़म्पा (0) , जोश हेज़लवुड (2)

बांग्लादेश :

नाइम (30) , सौम्या सरकार (2) , शाकिब (36) , महमुदुल्लाह (20) , नुरुल हसन (3) , अफिफ हुसैन (23) , शमीम हुसैन (4) , महेदी हसनी (7)

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com