बांग्लादेश को मिली बढ़त लेकिन मैच ड्रा की ओर अग्रसर
बांग्लादेश को मिली बढ़त लेकिन मैच ड्रा की ओर अग्रसरSocial Media

बांग्लादेश को मिली बढ़त लेकिन मैच ड्रा की ओर अग्रसर

बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन बुधवार को पहली पारी में 68 रन की बढ़त हासिल कर ली, लेकिन एक दिन शेष रहते मैच ड्रा की तरफ अग्रसर हो चला है।

चटगांव। बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन बुधवार को पहली पारी में 68 रन की बढ़त हासिल कर ली, लेकिन एक दिन शेष रहते मैच ड्रा की तरफ अग्रसर हो चला है। लसिथ एम्बुलदेनिया के आउट होने के साथ ही चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया। श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 39 रन बना लिए हैं और वह बांग्लादेश की बढ़त से अभी 29 रन पीछे है।

इससे पहले बांग्लादेश ने कल के तीन विकेट पर 318 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पहली पारी 465 रन पर समाप्त हुई और उसे 68 रन की बढ़त मिली। बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने 105 रन की अपनी पारी के दौरान अपने 5,000 टेस्ट रन पूरे किए। वह ऐसा करने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गए।

लिटन कुमार दास ने 88 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से कसुन रजिता ने 60 रन पर चार विकेट और असिथा फर्नांडो ने 72 रन पर तीन विकेट लिए। श्रीलंका की दूसरी पारी में ओशादा फर्नांडो 19 रन बनाकर रन आउट हुए। लसिथ एम्बुलदेनिया दो रन बनाकर तेजुल इस्लाम की गेंद पर बोल्ड हुए और इसके साथ ही चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया।

5,000 रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बने रहीम :

बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने बुधवार को श्रींलका के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन अपने 5,000 टेस्ट रन पूरे किए। वह ऐसा करने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बने हैं। अपना 81वां मैच खेल रहे रहीम ने मैच के 123वें ओवर में असिता फर्नांडो की गेंद को फाइन लेग की तरफ टहलाते हुए दो रन लेकर यह कीर्तिमान हासिल किया। 2005 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले रहीम ने 105 रन की पारी में सिर्फ तीन चौके लगाए। दूसरी तरफ उनके साथ 201 रन की साझेदारी करने वाले लिटन ने अपनी पारी में 10 चौके जड़े। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल भी 5,000 रन की उपलब्धि के नजदीक थे, मगर वह 133 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए और उपलब्धि से 19 रन दूर रह गए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com