बंगलादेश ने मैच जीता, अफगानिस्तान ने श्रृंखला
बंगलादेश ने मैच जीता, अफगानिस्तान ने श्रृंखलाSocial Media

बंगलादेश ने मैच जीता, अफगानिस्तान ने श्रृंखला

बंगलादेश ने तीसरे एकदिवसीय मैच में अफगानिस्तान को सात विकेट से मात दी। अफगानिस्तान ने इस हार के बावजूद तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीती।

चटगांव। शोरिफुल इस्लाम (21/4) की अगुवाई में गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद कप्तान लिटन दास (53 नाबाद) के अर्द्धशतक की बदौलत बंगलादेश ने तीसरे एकदिवसीय मैच में अफगानिस्तान को सात विकेट से मात दी। अफगानिस्तान टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए मात्र 126 रन पर ऑलआउट हो गयी। मेज़बान टीम ने 127 रन का लक्ष्य तीन विकेट गंवाकर 23.3 ओवर में हासिल कर लिया। अफगानिस्तान ने इस हार के बावजूद तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीती।

टॉस जीतने के बावजूद अफगान बल्लेबाज क्रीज पर टिककर रन बनाने में असफल रहे। शोरिफुल ने मुकाबले की शुरुआत इब्राहीम ज़ादरान (एक) और रहमत शाह (शून्य) के विकेट चटकाकर की, जबकि तस्कीन अहमद ने रहमानुल्लाह गुरबाज़ (छह) को 22 गेंद के संघर्ष के बाद पवेलियन लौटाया।

शोरिफुल ने अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी को भी एक रन के स्कोर पर आउट किया। अफगानिस्तान के लिये अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई ने 71 गेंद पर एक चौके और तीन छक्कों के साथ सर्वाधिक 56 रन बनाये, जबकि कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 54 गेंद पर 22 रन की पारी खेली। मेहमान टीम के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके जिसके कारण पूरी टीम 126 रन पर सिमट गयी।

शोरिफुल ने अपने नौ ओवर 21 रन देकर चार विकेट के साथ समाप्त किये। तस्कीन और ताइजुल इस्लाम ने दो-दो विकेट लिये, जबकि मेहदी हसन मिराज़ और शाकिब अल हसन को एक-एक विकेट हासिल हुआ। बंगलादेश की पारी की शुरुआत करने उतरे मोहम्मद नईम शून्य रन पर फजलहक फारूक़ी का शिकार हो गये, जबकि नजमुल हसन शांतो भी 11 रन ही बना सके। कप्तान लिटन ने हालांकि शाकिब के साथ तीसरे विकेट के लिये 61 रन की साझेदारी बुनकर अफगानिस्तान की वापसी की संभावनाएं खत्म कर दीं।

शाकिब ने 39 गेंद पर पांच चौकों की सहायता से 39 रन बनाये। लिटन 60 गेंद पर तीन चौकों और दो छक्कों के साथ 53 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्होंने तौहीद हृदोय (22 नाबाद) के साथ मिलकर बंगलादेश को मंज़िल तक पहुंचाया। अफगानिस्तान और बंगलादेश अब 14 एवं 16 जुलाई को टी20 मुकाबलोंं में एक-दूसरे से टकराएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com