अफगानिस्तान से तीसरा मैच हारने के बावजूद बंगलादेश ने 2-1 से जीती सीरीज

अफगानिस्तान ने सोमवार को यहां तीसरे और आखिरी वनडे क्रिकेट मैच में बंगलादेश को एकतरफा अंदाज में सात विकेट से हरा दिया। मेजबान बंगलादेश ने हालांकि सीरीज 2-1 से जीत ली।
अफगानिस्तान से तीसरा मैच हारने के बावजूद बंगलादेश ने 2-1 से जीती सीरीज
अफगानिस्तान से तीसरा मैच हारने के बावजूद बंगलादेश ने 2-1 से जीती सीरीजSocial Media

चटगांव। अनुभवी स्पिनरों राशिद खान (37 रन पर तीन विकेट) और मोहम्मद नबी (29 रन पर दो विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज के शानदार शतक की बदौलत अफगानिस्तान ने सोमवार को यहां तीसरे और आखिरी वनडे क्रिकेट मैच में बंगलादेश को एकतरफा अंदाज में सात विकेट से हरा दिया। मेजबान बंगलादेश ने हालांकि सीरीज 2-1 से जीत ली। बंगलादेश टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन अफगानिस्तान की घातक गेंदबाजी के आगे टीम 46.5 ओवर में 192 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में अफगानिस्तान ने रहमानुल्ला के नाबाद शतक की बदौलत 40.1 ओवर में तीन विकेट पर 193 रन बना कर मैच जीत लिया, हालांकि उसे सीरीज गंवानी पड़ी।

बंगलादेश की शुरुआत अच्छी रही। पहले कप्तान तमीम इकबाल और लिटन दास के बीच पहले विकेट के लिए 43 और फिर लिटन और शाकिब अल हसन के बीच दूसरे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी हुई, लेकिन इसके बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। लिटन दास एक छोर पर संघर्ष करते रहे, लेकिन अंतत: वह भी आउट हो गए। उन्होंने सात चौकों की मदद से 113 गेंदों पर 86, शाकिब ने तीन चौकों के सहारे 36 गेंदों पर 30 और महमुदुल्लाह ने 53 गेंदों पर नाबाद 29 रन बनाए।

अफगानिस्तान के लिए राशिद ने 10 ओवर में 37 रन पर तीन, जबकि नबी ने 10 ओवर में 29 रन पर दो विकेट लिए। वहीं बल्लेबाजी में रहमानुल्ला सात चौकों और चार छक्कों के दम पर 110 गेंदों पर नाबाद 106, रहमत शाह ने तीन चौकों की मदद से 67 गेंदों पर 47 और रियाज हसन ने चार चौकों और एक छक्के के सहारे 49 गेंदों पर 35 रन का योगदान दिया। बंगलादेश के लिए मेहदी हसन ने दो और शाकिब अल हसन ने एक विकेट लिया। रहमानुल्ला को मैच विजयी शतकीय पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच', जबकि लिटन दास को पूरी सीरीज में 223 रन बनाने के लिए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' पुरस्कार मिला।

दोनों टीमों के बीच अब गुरुवार को ढाका के शेर-ए-बंगला स्टेडियम में पहला टी-20 मैच खेला जाएगा, जबकि दूसरा और आखिरी मैच शनिवार को होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com