बेंगलुरु एफसी ने केरला ब्लास्टर्स पर 2-0 से जीत के साथ डूरंड कप अभियान का किया आगाज
बेंगलुरु एफसी ने केरला ब्लास्टर्स पर 2-0 से जीत के साथ डूरंड कप अभियान का किया आगाजSocial Media

बेंगलुरु एफसी ने केरला ब्लास्टर्स पर 2-0 से जीत के साथ डूरंड कप अभियान का किया आगाज

पूर्व इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) चैंपियन बेंगलुरु एफसी ने बुधवार को विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन (वीवाईबीके) में अपने आईएसएल प्रतिद्वंद्वी केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज की।

कोलकाता। पूर्व इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) चैंपियन बेंगलुरु एफसी ने बुधवार को विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन (वीवाईबीके) में अपने आईएसएल प्रतिद्वंद्वी केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ 2-0 से जीत के साथ अपने 130 वें डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट में अपने अभियान का शानदार आगाज किया।

नामग्याल भूटिया और लियोन ऑगस्टीन दोनों मिडफील्डर बेंगलुरु एफसी की इस शानदार जीत के हीरो रहे, जिन्होंने क्रमश: 45वें और 71वें मिनट में गोल दाग कर टीम को जीत दिलाई। केरला ब्लास्टर्स ने मैच में अच्छी शुरुआत की और पहले हाफ के शुरुआती हिस्से में दबदबा बनाया। इस दौरान टीम ने गोल के काफी मौके बनाए, लेकिन इसे भुनाने में कामयाब नहीं रही। 33वें मिनट में टीम को गोल करने का शानदार मौका मिला जब अटैकर श्रीकुट्टन ने एक शानदार शॉट मारा, लेकिन बेंगलुरु एफसी गोलकीपर लारा शर्मा ने अच्छा बचाव करते हुए केरला ब्लास्टर्स को बढ़त लेने से रोक दिया। इसके बाद 38वें मिनट में फिर से केरला ब्लास्टर्स को गोल करने का मौका मिला जब अटैकर एड्रियन लुना ने फ्री किक के जरिए गोल के लिए एक शॉट लगाया, लेकिन गोलकीपर लारा ने फिर से अच्छा बचाव किया।

इस बीच बेंगलुरु एफसी ने 45वें मिनट में मिले मौके को गंवाया नहीं और इसे गोल में तब्दील कर 1-0 से बढ़त ले ली। भूटिया ने शानदार फ्री किक के जरिए इतनी गति से गेंद को गोलपोस्ट में डाला कि केरला ब्लास्टर्स के गोलकीपर अल्बिनो गोम्स को बचाव का मौका ही नहीं मिला। यहां से केरला ब्लास्टर्स के खिलाड़ी दबाव में आ गए। परिणामस्वरूप उनसे दूसरे हाफ में कई गलतियां हुईं, जिसके चलते मैच रेफरी ने उसके तीन खिलाड़ियों आरवी होर्मिपाम, संदीप सिंह और येंद्रेम्बम दीनेचंद्रम मेइतेई को रेड कार्ड देकर मैदान के बाहर भेज दिया। यही वजह रही कि केरला ब्लास्टर्स मैच में वापसी नहीं कर पाया, क्योंकि उसे मैच के अंत तक आठ खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा।

इसके बाद बेंगलुरु एफसी ने 71वें मिनट में लियोन ऑगस्टीन के गोल के जरिए न केवल बढ़त को 2-0 किया, बल्कि मैच को भी पूरी तरह अपने कब्जे में कर लिया। बेंगलुरु एफसी के गोलकीपर लारा शर्मा को शानदार बचावों के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com