Border-Gavaskar Trophy : धर्मशाला में नहीं खेला जाएगा तीसरा टेस्ट
Border-Gavaskar Trophy : धर्मशाला में नहीं खेला जाएगा तीसरा टेस्टSocial Media

Border-Gavaskar Trophy : धर्मशाला में नहीं खेला जाएगा तीसरा टेस्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला धर्मशाला में आयोजित नहीं होगा।

मुंबई। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला धर्मशाला में आयोजित नहीं होगा। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, धर्मशाला का एचपीसीए स्टेडियम मुकाबले की मेजबानी के लिये तैयार नहीं है। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) ने नई जल निकासी व्यवस्था तैयार करने के लिये स्टेडियम की घास दोबारा बिछाई थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक निरिक्षण दल ने जल निकासी व्यवस्था तैयार होने के बाद स्टेडियम का दौरा किया, जहां उन्हें मैदान पर धब्बे नजर आये। निरिक्षण दल की नकारात्मक रिपोर्ट के बाद बोर्ड ने आयोजन स्थल बदलने का फैसला किया।

बीसीसीआई ने फिलहाल एक मार्च को शुरू होने वाले टेस्ट के आयोजन स्थल पर फैसला नहीं किया है, हालांकि यह मुकाबला इंदौर या राजकोट में से किसी एक को मिल सकता है। भारत ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से हराकर चार मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का अगला मुकाबला 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा।

रणजी फाइनल खेलने के लिए भारतीय टीम से रिलीज हुए उनाडकट :

सौराष्ट्र के तेज गेंदबाज और कप्तान जयदेव उनाडकट को बंगाल के विरुद्ध होने वाले रणजी ट्रॉफी फाइनल में हिस्सा लेने के लिये भारतीय टीम से रिलीज कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसकी जानकारी दी। उनाडकट को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध जारी टेस्ट श्रृंखला के पहले दो मुकाबलों के लिये 17-सदस्यीय स्क्वाड में शामिल किया गया था, हालांकि पहले मैच में उन्हें एकादश में जगह नहीं मिली। बीसीसीआई ने बताया कि चयनकर्ता समिति ने टीम प्रबंधन के साथ विचार-विमर्श करने के बाद उनाडकट को दूसरे टेस्ट से पूर्व स्क्वाड से रिलीज करने का फैसला किया। उनाडकट अब 16 फरवरी को होने वाले रणजी फाइनल में सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी टीम को तीन साल में दूसरा खिताब जिताने का प्रयास करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com