बुमराह को पछाड़कर बोल्ट बने शीर्ष वनडे गेंदबाज
बुमराह को पछाड़कर बोल्ट बने शीर्ष वनडे गेंदबाजSocial Media

बुमराह को पछाड़कर बोल्ट बने शीर्ष वनडे गेंदबाज

भारत के शीर्ष गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ खेली गयी एकदिवसीय सीरीज के तीसरे मैच से बाहर रहने के कारण आईसीसी रैंकिंग में नुकसान हुआ है।

दुबई। भारत के शीर्ष गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ खेली गयी एक दिवसीय सीरीज के तीसरे मैच से बाहर रहने के कारण आईसीसी रैंकिंग में नुकसान हुआ है। आईसीसी की ओर से बुधवार को जारी ताजा रैंकिंग के अनुसार बुमराह की गैर-मौजूदगी में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट 704 रेटिंग पॉइंट के साथ पहले पायदान पर आ गए हैं, जबकि बुमराह 703 पॉइंट के साथ दूसरे पायदान पर हैं।

बुमराह एक तरफ जहां रैंकिंग में नीचे आये हैं, वहीं उनके साथी गेंदबाजों ने एक दिवसीय रैंकिंग में ऊपर की ओर छलांग लगाई है। युजवेंद्र चहल गेंदबाजो की फहरिस्त में चार पायदान ऊपर चढ़कर 16वीं रैंकिंग पर आ गए। चहल ने इंग्लैंड के खिलाफ एक दिवसीय श्रृंखला में सात विकेट लिए थे, जबकि पांड्या ने छह विकेट लेकर 100 रन बनाये थे। युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड श्रृंखला के आखिरी मैच में 125 रन की नाबाद शतकीय पारी खेलकर 25 पायदान की विशाल छलांग लगायी और 52वें स्थान पर आ गये।

हार्दिक ऑलराउंडरों की सूची में शीर्ष 10 में शामिल :

हार्दिक पांड्या ने ऑल-राउंडर रैंकिंग के शीर्ष 10 को भेदते हुए आठवां स्थान हासिल कर लिया। पांड्या बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी आठ पायदान चढ़कर 42वें स्थान पर आ गये, जबकि दक्षिण अफ्रीका के रैसी वान डेर डुसेन की रैंकिंग में सुधार के कारण रोहित शर्मा और विराट कोहली एक-एक पायदान नीचे खिसके हैं। वान डेर डुसेन दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को खेले गये पहले एक दिवसीय मैच में शतक लगाकर तीन पायदान की उन्नति के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम जहां एकदिवसीय रैंकिंग में अब भी शीर्ष पर बने हुए हैं, वहीं विराट कोहली चौथे और रोहित शर्मा पांचवें स्थान पर आ गए हैं। वान डेर डुसेन के हमवतन क्विंटन डिकॉक भी एक पायदान नीचे छठे स्थान पर आ गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com