Boxing : आसान जीत के साथ शिवा, हुसामुद्दीन ने की अभियान की शुरुआत
Boxing : आसान जीत के साथ शिवा, हुसामुद्दीन ने की अभियान की शुरुआतSocial Media

Boxing : आसान जीत के साथ शिवा, हुसामुद्दीन ने की अभियान की शुरुआत

अनुभवी मुक्केबाज शिवा थापा और हसामुद्दीन ने मंगलवार को बुल्गारिया के सोफिया में 74वें स्ट्रैंड्जा मेमोरियल अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की।

नई दिल्ली। अनुभवी मुक्केबाज शिवा थापा (Shiva Thapa) और मोहम्मद हसामुद्दीन (Mohammad Hussamuddin) ने मंगलवार को बुल्गारिया के सोफिया में 74वें स्ट्रैंड्जा मेमोरियल अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। शिवा थापा (Shiva Thapa) (63.5 किग्रा) ने राउंड ऑफ़ 32 मैच में फ्रेडरिक जेन्सेन लुंडगार्ड का सामना किया और आक्रामक रुख के साथ बाउट की शुरुआत की। उन्होंने पहले दौर में शुरुआती बढ़त हासिल करने के लिए अपने प्रतिद्वंद्वी पर तेज चाल दिखाई और कुछ तेज प्रहार किए।

दूसरा राउंड भी भारतीय मुक्केबाज़ के पक्ष में रहा, क्योंकि उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी पर दबदबा बनाया। शिवा थापा (Shiva Thapa) ने अपने प्रतिद्वंद्वी के हमलों को चकमा देने के लिए अपने अनुभव और उत्कृष्ट कौशल का इस्तेमाल किया। उन्होंने तीसरे दौर में एक सुरक्षित दूरी बनाए रखी। शिवा थापा (Shiva Thapa) ने 5-0 से मैच जीत लिया और टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश कर लिया।

उधर, मोहम्मद हसामुद्दीन (Mohammad Hussamuddin) (57 किग्रा) भी आत्मविश्वास से भरे दिखे और बाउट की शुरुआत से ही चीन के ल्यू पिंग पर हावी रहे। भारतीय मुक्केबाज़ पूरे बाउट में नियंत्रण में थे। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी पर सटीक मुक्के मारे। उन्होंने हर दौर में अपने चीनी समकक्ष पर हावी होने का दावा किया और अंततः 4-1 से जीत दर्ज कर प्री-क्वार्टर में जगह बनाई।

दमित्री दिमित्रुक भारत के विदेशी कोच नियुक्त :

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने जाने-माने अनुभवी कोच दिमित्री दिमित्रुक को भारतीय मुक्केबाजी टीम का विदेशी कोच नियुक्त किया गया है जो अगले दो वर्षों के लिए देश की एलीट टीमों का नेतृत्व करेेंगे। दिमित्रुक पिछले 12 सालों से आयरिश एथलेटिक बॉक्सिंग एसोसिएशन के साथ आयरिश राष्ट्रीय जूनियर और युवा टीमों के कोच के रूप में काम कर रहे थे। अब वह आगामी एलीट प्रतियोगिताओं के लिए विदेशी कोच के रूप में भारतीय मुक्केबाजी की पुरुष और महिला टीमों का नेतृत्व करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com