ब्रेंडन टेलर पर लगा साढ़े तीन साल का प्रतिबंध
ब्रेंडन टेलर पर लगा साढ़े तीन साल का प्रतिबंधSocial Media

ब्रेंडन टेलर पर लगा साढ़े तीन साल का प्रतिबंध

जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर पर आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई ने सभी प्रकार के क्रिकेट से साढ़े तीन साल का प्रतिबंध लगाया है।

दुबई। जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर पर आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई ने सभी प्रकार के क्रिकेट से साढ़े तीन साल का प्रतिबंध लगाया है। कथित भ्रष्टाचारियों के एक प्रस्ताव की रिपोर्ट करने में विफल रहने के लिए टेलर पर यह पाबंदी लगाई गई है। शुक्रवार (28 जनवरी) से शुरू होने वाले प्रतिबंध में डोपिंग के आरोप भी शामिल हैं। 24 जनवरी को एक लंबे ट्विटर पोस्ट में टेलर ने खुलासा किया था कि एक व्यवसायी के साथ कथित बैठक के दौरान भ्रष्टाचारियों ने कोकेन का सेवन करते हुए उनका वीडियो बनाया था। इस वीडिया का इस्तेमाल उन्हें स्पॉट-फिक्स करने के लिए धमकाने के लिए किया गया था। अगले सप्ताह अपना 36वां जन्मदिन मनाने वाले टेलर ने खुद को एक पुनर्वास क्लिनिक में भर्ती कराया है। टेलर ने डेली मेल को बताया कि अपने अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मैच में पकड़े जाने से पहले वह कई वर्षों से वह ड्रग्स टेस्ट में बचते रहे। उन्होंने कहा, पिछले ढाई वर्षों में मैं कई बार बचता रहा लेकिन वह मुझे अपने विनाश की ओर ले जा रहा था।

आईसीसी ने प्रेस रिलीज में कहा कि टेलर न केवल प्रस्ताव का खुलासा करने में विफल रहे, उन्होंने कथित भ्रष्टाचारियों से आतिथ्य सहित उपहार और नक़द भी स्वीकार किया। कुल चार मामलों में टेलर ने एसीयू कोड का उल्लंघन किया। एक आरोप के अनुसार, टेलर (बिना अनावश्यक देरी के) एसीयू को श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ जिम्बाब्वे की आगामी सीरीज में भ्रष्ट आचरण में शामिल होने के मिले प्रस्ताव का खुलासा करने में विफल रहे थे।

टेलर पर एसीयू जांच में बाधा डालने या देरी करने का भी आरोप लगाया गया। इसमें किसी भी दस्तावेज या अन्य जानकारी को छुपाना, उस जांच से जुड़े सबूत के साथ छेड़छाड़ करना या उसे नष्ट करना शामिल है।'' आईसीसी ने कहा कि टेलर ने भ्रष्टाचार रोधी इकाई का सामना करने के बजाय आरोपों और सजा को स्वीकार करने का निर्णय लिया। आईसीसी ने बताया कि डोपिंग का आरोप 8 सितंबर 2021 को आयरलैंड और जिम्बाब्वे के विरुद्ध मैच के दौरान किए गए टेस्ट के बाद लगाया गया। यह आरोप भ्रष्टाचार के आरोपों से अलग होगा। आईसीसी के डोपिंग रोधी कोड के तहत टेलर बेंजॉयलेकॉग्नाइन पदार्थ के लिए पॉजिटिव पाए गए थे।

आईसीसी ने कहा, डोपिंग के लिए टेलर पर अधिकतम एक महीने का प्रतिबंध लगेगा जो साढ़े तीन वर्षों के निलंबन के साथ-साथ चलेगा। आईसीसी ने बताया कि टेलर 28 जुलाई 2025 से क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। आईसीसी की भ्रष्टाचार विरोधी इकाई के अध्यक्ष एलेक्स मार्शल ने कहा कि यह निराशाजनक था कि 17 वर्षों तक जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व करने वाले टेलर ने सही समय पर भ्रष्ट प्रस्तावों की रिपोर्ट नहीं की। उन्होंने कहा, यह निराशाजनक है कि उनके जैसे अनुभवी खिलाड़ी ने अपने दायित्व को पूरा नहीं किया। हालांकि उन्होंने इन आरोपों को स्वीकार किया है। मैं ब्रेंडन द्वारा अन्य खिलाड़ियों को दिए गए संदेश को दोहराना चाहूंगा कि वह जल्द से जल्द ऐसे भ्रष्ट प्रस्तावों की रिपोर्ट दर्ज करें। हम ब्रेंडन के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com