ब्रूक दोहरे शतक के करीब, इंग्लैंड मजबूत

युवा सनसनी हैरी ब्रूक (184 नाबाद) और जो रूट (101 नाबाद) के लाजवाब शतकों की बदौलत इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को तीन विकेट के नुकसान पर 315 रन बना लिए।
ब्रूक दोहरे शतक के करीब, इंग्लैंड मजबूत
ब्रूक दोहरे शतक के करीब, इंग्लैंड मजबूतSocial Media

वेलिंगटन। युवा सनसनी हैरी ब्रूक (184 नाबाद) और जो रूट (101 नाबाद) के लाजवाब शतकों की बदौलत इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को तीन विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाये। अपना छठा टेस्ट खेल रहे ब्रूक ने कीवी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए 169 गेंद पर 24 चौकों और पांच छक्कों के साथ अविजित 184 रन बनाये, जबकि धैर्यवान रूट ने 182 गेंद पर केवल सात चौके लगाकर 101 रन की नाबाद पारी खेली।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिये बुलाया और सिर्फ 21 रन पर उसके तीन विकेट गिरा दिये। मैट हेनरी ने सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली (02) और ओली पोप (10) को आउट किया, जबकि टिम साउदी ने बेन डकेट (09) को पवेलियन भेज दिया। न्यूजीलैंड इस समय तक मैच पर हावी था, लेकिन ब्रूक ने अपनी ताबडतोड बल्लेबाजी से ब्लैककैप्स की गेंदबाजी का मज़ाक बनाकर रख दिया। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक जमाते हुए रूट के साथ चौथे विकेट के लिये 294 रन की अटूट साझेदारी की, जिसके बाद वर्षा ने मैदान पर दस्तक दे दी।

ब्रूक अपने टेस्ट करियर की नौ पारियों में 807 रन बना चुके हैं। अगर ब्रूक अगली दो पारियों तक 193 रन बना लेते हैं तो वह टेस्ट में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने का एवरटन वीकेस (12 पारियां) का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। लंबे समय से बड़ा स्कोर बनाने के लिये संघर्ष कर रहे जो रूट ने भी संयमपूर्वक खेलते हुए अपना 45वां अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया। बारिश के कारण दिन का खेल 25 ओवर पहले ही खत्म करना पड़ा और दोनों बल्लेबाज नाबाद पवेलियन लौटे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com