बुमराह की अनुपस्थिति दूसरे गेंदबाजों के लिये अवसर : बांगर
बुमराह की अनुपस्थिति दूसरे गेंदबाजों के लिये अवसर : बांगरSocial Media

बुमराह की अनुपस्थिति दूसरे गेंदबाजों के लिए अवसर : संजय बांगर

संजय बांगर ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 से पहले कहा है कि जसप्रीत बुमराह का चोटग्रस्त होना भारत के लिये बड़ा नुकसान है, लेकिन यह अन्य गेंदबाजों के लिये अपनी छाप छोड़ने का अवसर भी है।

कोलकाता। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) टी20 विश्व कप 2022 से पहले कहा है कि जसप्रीत बुमराह का चोटग्रस्त होना भारत के लिये बड़ा नुकसान है, लेकिन यह अन्य गेंदबाजों के लिये अपनी छाप छोड़ने का अवसर भी है।

बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम क्रिकेट लाइव पर कहा, “जसप्रीत बुमराह का चोटिल होना भारतीय टीम के लिये बहुत बड़ा झटका है। भारतीय गेंदबाजी में बुमराह के न होने से कई टीमें भारत के खिलाफ अपने खेलने के तरीके में बदलाव करेंगी। यह भारत के लिये परेशानी का सबब बन सकता है, लेकिन एक व्यक्ति के चोटग्रस्त होने से दूसरे व्यक्ति के लिये अवसर है। उम्मीद है कि दीपक चाहर या शमी या फिर अर्शदीप विश्व कप में अपनी छाप छोड़ सकते हैं।”

बुमराह की चोट ने भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने के लिए कई दावेदारों को अवसर दिया है। चयनकर्ताओं के पास मोहम्मद शमी, दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज के रूप में तीन विकल्प मौजूद हैं और उन्हें 15 अक्टूबर से पहले एक नाम निर्धारित करना है।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने बुमराह की जगह एक गेंदबाज चुनने पर कहा, “यह एक मुश्किल फैसला है। आप उम्मीद कर सकते हैं कि विश्व कप एक खिलाड़ी को खुद से बेहतर होने का अवसर देता है। वे सामान्य से बेहतर प्रदर्शन करते हैं। इसलिए जो कोई भी बुमराह की जगह लेता है, मुझे उम्मीद है कि वह भी ऐसा ही करेगा। बुमराह जैसे खिलाड़ी की जगह भरना बहुत मुश्किल है। वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं। भारत इस विश्व कप में उनकी कमी महसूस करेगा।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com