केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस ने किया सेल्स क्रिकेट लीग का आयोजन
केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस ने किया सेल्स क्रिकेट लीग का आयोजनSocial Media

केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस ने किया सेल्स क्रिकेट लीग का आयोजन

केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस ने हाल में देश भर में फैले सेल्स कर्मियों के लिए एक अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट “सीएचएल सेल्स क्रिकेट लीग” का आयोजन किया।

नई दिल्ली। केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस ने हाल में देश भर में फैले सेल्स कर्मियों के लिए एक अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट “सीएचएल सेल्स क्रिकेट लीग” का आयोजन किया। इस टूर्नामेंट में 16 राज्यों की टीमों और खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपनी खिलाड़ी भावना और कौशल का प्रदर्शन किया। इस मैत्री मैच श्रंखला का आयोजन देश भर में फैली सेल्स टीमों के बीच उत्साह बढ़ाने और उनमें आपसी तालमेल बिठाने तथा क्रिकेट के लिये उनके जुनून का प्रदर्शन करने के लिये किया गया।

सेल्स क्रिकेट लीग की शुरुआत सात जनवरी 2023 को हुई और दिल्ली स्थित जामिया मिलिया क्रिकेट स्टेडियम में 12 फरवरी, 2023 को खिताबी मैच के साथ इसका समापन हुआ। गुजरात से लेकर बेंगलुरु और लखनऊ से लेकर तेलंगाना तक अपने-अपने राज्य का प्रतिनिधित्‍व करने के लिये अलग-अलग नामों से टीमों का गठन किया गया था। फाइनल मैच में फाइनलिस्ट टीमों का उत्साह बढ़ाने के लिये 300 से अधिक कर्मचारी अपने-अपने परिवार के साथ स्टेडियम में उपस्थित रहे। गुजराज टीम (गुजरात और राजस्थान) ने फाइनल मैच में केरल कोम्बंस को हराकर ट्रॉफी जीती।

इस टूर्नामेंट में उपस्थित रही केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस की मुख्य वितरण अधिकारी तरन्नुम हसीब ने कहा, “यह समझना ज़रूरी है कि सेल्स कर्मियों के लिये व्यापार बैठकों से अलग एक मंच पर मिलना और एक-दूसरे के साथ अपने विचार साझा करना कितना कठिन होता है। सीएचएल सेल्स क्रिकेट लीग में 16 राज्य एक साथ आये जहां 15 टीमों ने गौरवशाली ट्रॉफी के लिये एक-दूसरे को हराने की कोशिश की। यह कर्मचारियों के दम-ख़म और टीम वर्क का प्रदर्शन करने वाला एक शानदार टूर्नामेंट था जो फील्ड में और फील्ड के बाहर आगे बढ़ने के लिये बहुत जरूरी है।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com