मलान और डी कॉक के शतक, दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज ड्रा कराई

जानेमन मलान (नाबाद 177) और क्विंटन डी कॉक (120) के शानदार शतकों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने शानदार वापसी करते हुए आयरलैंड को शुक्रवार को 70 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रा करा ली।
मलान और डी कॉक के शतक, दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज ड्रा कराई
मलान और डी कॉक के शतक, दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज ड्रा कराईSocial Media

डबलिन। जानेमन मलान (नाबाद 177) और क्विंटन डी कॉक (120) के शानदार शतकों तथा उनके बीच 225 रन की ओपनिंग साझेदारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने शानदार वापसी करते हुए आयरलैंड को शुक्रवार को 70 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रा करा ली। वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द रहा था जबकि आयरलैंड ने दूसरा वनडे 43 रन से जीतकर दक्षिण अफ्रीका को चौंका दिया था लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे मैच में अपना पूरा नियंत्रण दिखाते हुए सीरीज बराबर करा ली। दोनों टीमें अब तीन मैचों की टी-20 सीरीज 19 जुलाई से खेलेंगी।

दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में चार विकेट पर 346 रन का विशाल स्कोर बनाया जबकि आयरलैंड की टीम 47.1 ओवर में 276 रन ही बना सकी। मलान और डी कॉक ने ओपनिंग साझेदारी में 225 रन जोड़े। डी कॉक ने 91 गेंदों पर 120 रन में 11 चौके और पांच छक्के लगाए जबकि मलान 169 गेंदों में 16 चौकों और छह छक्कों की मदद से 177 रन नाबाद बनाकर पवेलियन लौटे।

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम 27 रन पर तीन विकेट और 92 रन पर छह विकेट गंवाने के बाद बड़ी हार से बचने के लिए संघर्ष करती रही। कर्टिस कैम्फर ने 54 गेंदों में 54 रन और सिमी सिंह ने 91 गेंदों में 14 चौकों की मदद से नाबाद 100 रन बनाकर अपनी टीम को बड़ी हार से बचाया। सिमी सिंह ने क्रैग यंग के साथ आखिरी विकेट के लिए 47 रन जोड़े और अपना शतक भी पूरा किया। इस साझेदारी में यंग का योगदान मात्र आठ रनों का था। एनरिक नोत्र्जे ने यंग को आउट कर आयरलैंड की पारी का अंत किया जबकि सिमी शतक पूरा कर नाबाद पवेलियन लौटे। मलान प्लेयर प्लेयर ऑफ द सीरीज बने।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com