Ranji Trophy : हार्विक देसाई का शतक, सौराष्ट्र मजबूत
Ranji Trophy : हार्विक देसाई का शतक, सौराष्ट्र मजबूतSocial Media

Ranji Trophy : हार्विक देसाई का शतक, सौराष्ट्र मजबूत

सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी मुकाबले की पहली पारी में मंगलवार को दिल्ली पर 51 रन की बढ़त बना ली।

राजकोट। जयदेव उनाडकट (39/8) की घातक गेंदबाजी के बाद हार्विक देसाई (104 नाबाद) के शानदार शतक से सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी मुकाबले की पहली पारी में मंगलवार को दिल्ली पर 51 रन की बढ़त बना ली। दिल्ली की टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पहले ही दिन 133 रन पर सिमट गयी, जबकि सौराष्ट्र ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 184 रन बना लिये ।

दिल्ली के लिये यह मैच पहले ओवर से ही एक बुरे सपने की तरह रहा और उन्होंने शून्य रन पर तीन विकेट गंवा दिये। ध्रुव शोरी, आयुष बडोनी और वैभव रावल को आउट करके उनाडकट रणजी ट्रॉफी मैच के पहले ओवर में हैट्रिक लेने वाले प्रथम गेंदबाज बन गये।

दिल्ली ने अपने सात विकेट 10 रन पर ही गंवा दिये थे, लेकिन ऋतिक शौकीन ने निचले क्रम की मदद से टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। शौकीन ने 90 गेंदों पर नौ चौकों और तीन छक्कों के साथ 68 रन बनाये। शौकीन ने प्रांंशू विजयरन (15) के साथ 43 रन जबकि शिवांक वशिष्ठ (38) के साथ 80 रन की साझेदारी की और दिल्ली को 133 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। सौराष्ट्र के लिये उनाडकट ने आठ विकेट लिये, जबकि चिराग जानी और प्रेरक मानकाड को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

सौराष्ट्र ने इसके जवाब में संयमपूर्वक शुरुआत की और पिच से मदद मिलने का इंतजार किया। हार्विक और जय गोहली ने पहले विकेट के लिये 64 रन जोड़े। गोहली ने 60 गेंदों पर चार चौकों के साथ 34 रन बनाये और शौकीन ने उन्हें पगबाधा आउट कर दिया। दिन का खेल खत्म होने से पहले हार्विक और चिराग जानी के बीच 120 रन की नाबाद साझेदारी हुई। हार्विक अपना शतक पूरा करके 124 गेंदों पर 15 चौकों के साथ 104 रन बना चुके हैं, जबकि चिराग 44 रन के स्कोर पर नाबाद हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com