ऑस्ट्रेलियन ओपन: केनिन की आंसुओं के साथ विदाई,नडाल और बार्टी तीसरे दौर में

अमेरिका की सोफिया केनिन खिताब बचाने का दबाव नहीं झेल सकीं और गुरूवार को दूसरे दौर के मुकाबले में लगातार सेटों में हार झेलकर वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गयीं।
ऑस्ट्रेलियन ओपन: केनिन की आंसुओं के साथ विदाई,नडाल और बार्टी तीसरे दौर में
ऑस्ट्रेलियन ओपन: केनिन की आंसुओं के साथ विदाई,नडाल और बार्टी तीसरे दौर मेंSocial Media

राज एक्सप्रेस। अमेरिका की सोफिया केनिन खिताब बचाने का दबाव नहीं झेल सकीं और गुरूवार को दूसरे दौर के मुकाबले में लगातार सेटों में हार झेलकर वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गयीं जबकि विश्व के नंबर दो खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल और चौथी सीड रूस के डेनिल मेदवेदेव तथा विश्व की नंबर एक खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने संघर्षपूर्ण जीत के साथ तीसरे दौर में जगह बना ली। 22 वर्षीय केनिन को एस्टोनिया की अनुभवी खिलाड़ी काइया कानेपी ने मात्र 64 मिनट में 6-3, 6-2 से हराकर तीसरे दौर में जगह बना ली। केनिन ने पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था और फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंची थीं। लेकिन इस बार वह उस प्रदर्शन के आसपास भी नजर नहीं आयीं। दूसरे दौर में हार के बाद चौथी सीड केनिन की आंखों से आंसू झलक आये और उन्होंने स्वीकार किया कि वह उन्हें मिले मौकों को भुना नहीं पायीं। उन्होंने यह भी माना कि खिताब बचाने का दबाव उन पर भारी पड़ा। हालांकि उन्होंने 94वीं रैंकिंग की कानेपी को जीत का श्रेय भी दिया और कहा कि वह शानदार खेली।

रिकॉर्ड 21वें ग्रैंड स्लेम खिताब की तलाश में लगे दूसरी सीड और विश्व के नंबर दो खिलाड़ी नडाल ने दूसरे दौर में अमेरिकी क्वालीफायर माइकल ममोह को एकतरफा अंदाज में एक घंटे 47 मिनट में 6-1, 6-4, 6-2 से हराकर तीसरे दौर में जगह बना ली। नडाल का तीसरे दौर में ब्रिटेन के कैमरून नोरी से मुकाबला होगा। इस बीच शीर्ष वरीयता प्राप्त बार्टी ने जीत के साथ तीसरे दौर में जगह बना ली, हालांकि उन्हें अपने ही देश की वाइल्ड कार्ड खिलाड़ी डारिया गावरीलोवा को एक घंटे 32 मिनट में 6-1, 7-6 (9-7) से हराने के लिए संघर्ष करना पड़ा। बार्टी ने पहला सेट आसानी से जीत लिया लेकिन दूसरे सेट का टाई ब्रेक 9-7 से जीतने में उन्हें पसीना बहाना पड़ गया।

पांचवीं वरीयता प्राप्त यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने अमेरिका की युवा खिलाड़ी कोको गॉफ को एक घंटे 17 मिनट में लगातार सेटों में 6-4, 6-3 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। 16 वर्षीय गॉफ ने पिछले वर्ष चौथे दौर तक पहुंचने के अपने सफर में वीनस विलियम्स और नाओमी ओसाका जैसी दिग्गज खिलाडिय़ों को हराकर तहलका मचाया था। लेकिन वह उस प्रदर्शन को इस बार नहीं दोहरा सकीं। स्वितोलिना का अगला मुकाबला 26वीं सीड कजाकिस्तान की यूलिया पुतिनसेवा से होगा जिन्होंने बेल्जियम की एलिसन वान को तीन सेटों में 6-4, 1-6, 6-2 से हराया। पुरुष वर्ग के एक मैराथन मुकाबले में यूनान के स्तेफानोस सितसिपास ने ऑस्ट्रेलिया के वाइल्ड कार्ड खिलाड़ी थानासी कोकिनाकिस को चार घंटे 32 मिनट में 6-7 (5), 6-4, 6-1, 6-7 (5), 6-4 से पराजित किया और तीसरे दौर में जगह बना ली। चौथी सीड मेदवेदेव ने स्पेन के रॉबर्टो कारबालेस बायेना को एक घंटे 44 मिनट में 6-2, 7-5, 6-1 से हराया। मेदवेदेव का अगला मुकाबला सर्बिया के फिलिप क्राजिनोविच से होगा। सातवीं सीड रूस के आंद्रेई रुब्लेव भी तीसरे दौर में पहुंच गए हैं। रुब्लेव ने ब्राजील के तियागो मोंटेरो को दो घंटे आठ मिनट में 6-4, 6-4, 7-6 (8) से हराया। नौंवीं सीड इटली के मातियो बेरेटिनी और महिलाओं में छठी सीड कैरोलिना प्लिसकोवा भी तीसरे दौर में पहुंच गयी हैं।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com