मौकों को गोल में तब्दील करने पर देना होगा ध्यान : निक्की प्रधान

भारतीय महिला हॉकी टीम की अनुभवी मिडफील्डर निक्की प्रधान का मानना है कि टीम सही दिशा में आगे बढ़ रही है और उसे टोक्यो ओलंपिक से पहले मौकों को भुनाकर गोल करने की दर में सुधार करने की जरूरत है।
मौकों को गोल में तब्दील करने पर देना होगा ध्यान : निक्की प्रधान
मौकों को गोल में तब्दील करने पर देना होगा ध्यान : निक्की प्रधानSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारतीय महिला हॉकी टीम की अनुभवी मिडफील्डर निक्की प्रधान ने टोक्यो ओलंपिक खेलों में 100 से भी कम दिन रह जाने पर टीम की तैयारी को लेकर प्रतिक्रिया दी है। निक्की का मानना है कि टीम सही दिशा में आगे बढ़ रही है और उसे टोक्यो ओलंपिक से पहले मौकों को भुनाकर गोल करने की दर में सुधार करने की जरूरत है।

भारतीय टीम ने इस साल की शुरुआत में अर्जेंटीना और जर्मनी का दौरा किया था। कोरोना महामारी के कारण टीम एक साल तक कोई मैच नहीं खेल पायी थी। निक्की ने शनिवार को एक बयान में कहा, '' इन मैचों का अच्छा पक्ष यह रहा कि मैच दर मैच हमने सुधार किया। विश्व की नंबर दो अर्जेंटीना और विश्व की नंबर तीन जर्मनी दोनों टीमें खास शैली की हॉकी खेलती हैं और उन्हीं के मैदानों पर उनका सामना करना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन हमने बेहतर खेल दिखाया। "

उन्होंने कहा, '' मेरा मानना है कि हमारे आक्रमण में अब भी सुधार की बहुत जरूरत है और हमारा ध्यान सर्किल में मिले मौकों को गोल में तब्दील करने पर होना चाहिए। मिडफील्डर और फारवर्ड के बीच संपर्क में भी काफी सुधार हुआ है क्योंकि हम सभी काफी लंबे समय से साथ में खेल रहे हैं। भले ही टीम को अर्जेंटीना और जर्मनी के दौरे पर अपेक्षित परिणाम न मिले हों, लेकिन ओलंपिक से पहले अच्छी तैयारी के लिए यह बहुत बढ़िया था।" उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम ने अर्जेंटीना में तीन मैच ड्रा खेले, जबकि चार में उसे हार मिली। जर्मनी में वह अपने सारे मैच हारी।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com