IPL 2023 : चेन्नई सुपरकिंग्स ने आरसीबी को आठ रन से मात दी
IPL 2023 : चेन्नई सुपरकिंग्स ने आरसीबी को आठ रन से मात दीSocial Media

IPL 2023 : चेन्नई सुपरकिंग्स ने आरसीबी को आठ रन से मात दी

चेन्नई सुपरकिंग्स ने डेवन कॉनवे और शिवम दूबे के विस्फोटक अद्र्धशतकों की बदौलत आईपीएल के बड़े स्कोर वाले रोमांचक मुकाबले में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को आठ रन से मात दी।

बेंगलुरु। चेन्नई सुपरकिंग्स ने डेवन कॉनवे (83) और शिवम दूबे (52) के विस्फोटक अद्र्धशतकों की बदौलत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बड़े स्कोर वाले रोमांचक मुकाबले में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को आठ रन से मात दी। चेन्नई ने आरसीबी के सामने 227 रन का चट्टान जैसा लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में मेजबान टीम फाफ डु प्लेसिस (33 गेंद, 62 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (36 गेंद, 76 रन) के प्रयासों के बावजूद 218 रन तक ही पहुंच सकी।

मैक्सवेल और डु प्लेसिस ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चौकों और छक्कों की बरसात करते हुए तीसरे विकेट के लिये 126 रन की शतकीय साझेदारी की, हालांकि चेन्नई के स्पिनरों ने मध्य ओवरों में दोनों बल्लेबाजों के विकेट लेकर मैच में वापसी कर ली। आरसीबी को आखिरी दो ओवर में 30 रन की दरकार थी। इम्पैक्ट प्लेयर सूयष प्रभूदेसाई ने इस दौरान दो छक्के जड़े लेकिन चेन्नई के गेंदबाजों ने धैर्य का प्रदर्शन करते हुए आरसीबी को लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज विराट कोहली पहले ही ओवर में बोल्ड हो गये। मेजबान टीम को दूसरा झटका महिपाल लोमरोर के रूप में लगा जो मात्र शून्य रन जोड़ सके। मैक्सवेल और डु प्लेसिस ने शुरुआती झटकों के बावजूद प्रत्याक्रमण किया और इस तरह आरसीबी ने पावरप्ले में 75 रन बना लिये। पावरप्ले में सीजन का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाने के बाद भी आरसीबी की आतिशी बल्लेबाजी नहीं रुकी। कप्तान महेंद्र ङ्क्षसह धोनी ने रनगति पर लगाम लगाने के लिये स्पिनरों को गेंद सौंपी लेकिन मैक्सवेल इससे प्रभावित नहीं हुए। उन्होंने नौंवे ओवर में रवींद्र जडेजा के विरुद्ध छक्का लगाकर 12 रन जोड़े, जबकि 10वें ओवर में युवा तेज गेंदबाज महीषा पथिराना को दो चौके और एक छक्का लगाया।

मैक्सवेल और डु प्लेसिस ने चौकों-छक्कों की बरसात करते हुए मात्र 61 गेंद में 126 रन की साझेदारी की। मैक्सवेल ने 36 गेंद पर तीन छक्कों और आठ चौकों के साथ 76 रन बनाये, हालांकि उनके आउट होने के समय आरसीबी लक्ष्य से काफी दूर थी। डु प्लेसिस को 53 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला जब तीक्षणा अपनी ही गेंद पर उनका कैच नहीं लपक सके। डु प्लेसिस हालांकि इसका लाभ नहीं उठा सके और 33 गेंद पर 62 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गये। एक समय पर आरसीबी आसानी के साथ लक्ष्य की ओर अग्रसर थी, लेकिन धोनी की स्पिनरों का उपयोग करने की नीति ने दोनों विस्फोटक बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाकर आरसीबी की मुश्किलें बढ़ा दीं।

दिनेश कार्तिक (14 गेंद, 28 रन) और शाहबाज अहमद (10 गेंद, 12 रन) ने संघर्ष की निशानियां दिखाईं लेकिन यह आरसीबी के लिये पर्याप्त नहीं था। चेन्नई ने इन दोनों बल्लेबाजों के विकेट लेकर धीरे-धीरे मैच पर अपना शिकंजा कस लिया। आरसीबी को आखिरी दो ओवर में 31 रन चाहिये थे और तुषार देशपांडे ने ओवर की पहली ही गेंद पर वेन पार्नेल को आउट कर दिया। प्रभूदेसाई ने इस ओवर में देशपांडे को छक्का लगाकर आरसीबी को मैच में जिन्दा रखा। उन्होंने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर भी एक छक्का जड़ा, लेकिन पथिराना ने अगली तीन गेंद पर मात्र दो रन देकर चेन्नई को जीत दिलाई।

ननननइससे पूर्व, चेन्नई ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए रुतुराज गायकवाड़ का विकेट जल्दी गंवा दिया, लेकिन इससे कॉनवे और अजिंक्य रहाणे को इससे फर्क नहीं पड़ा। इस जोड़ी ने शुरुआती ओवरों की स्विंग से बचकर पांचवें और छठे ओवर में 28 रन जोड़े। पावरप्ले में चेन्नई को 53/1 के स्कोर तक पहुंचाने के बाद रहाणे और कॉनवे ने कुल 74 रन की साझेदारी की। रहाणे ने हसरंगा का शिकार होने से पहले इस साझेदारी में 20 गेंद पर तीन चौकों और दो छक्कों के साथ 37 रन का योगदान दिया।

चेन्नई ने 11वें ओवर में सैकड़ा पूरा करने के बाद बड़े स्कोर की ओर कदम बढ़ाना शुरू किये। चेन्नई को 200 रन के पार पहुंचाने में शिवम दूबे ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने 27 गेंद पर दो चौकों और पांच गगनचुंबी छक्कों की बदौलत 52 रन बनाते हुए कॉनवे के साथ 80 रन की साझेदारी की। अच्छी लय में दिख रहे कॉनवे अपना शतक पूरा नहीं कर सके और 83 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कॉनवे ने 45 गेंदों की पारी में छह चौके और छह छक्के लगाये जबकि वह और दूबे क्रमश: 16वें और 17वें ओवर में पवेलियन लौट गये।

चेन्नई के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने अंतिम ओवरों में छोटे-छोटे योगदान देकर सुनिश्चित किया कि आरसीबी के सामने विशाल लक्ष्य रखा जाये। अंबाती रायडू ने छह गेंद एक छक्का और एक चौका लगाकर 14 रन बनाये, जबकि रवींद्र जडेजा ने आठ गेंद पर 10 रन की पारी खेली। मोईन अली नौ गेंद पर दो छक्कों की मदद से 19 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि चेन्नई ने 226/6 के स्कोर के साथ 20 ओवर समाप्त किये। विजयकुमार विशाक चार ओवर में एक विकेट के बदले 62 रन देकर आरसीबी के सबसे महंगे गेंदबाज रहे, जबकि वेन पार्नेल ने चार ओवर में एक विकेट के बदले 48 रन दिये। आरसीबी के सबसे किफायती गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने चार ओवर में मात्र 30 रन देकर एक विकेट चटकाया। मैक्सवेल, हसरंगा और हर्षल पटेल को भी एक-एक विकेट हासिल हुआ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com