ग्रीन की गेंदबाजी को लेकर चिंतित हैं कोच मैकडॉनल्ड
ग्रीन की गेंदबाजी को लेकर चिंतित हैं कोच मैकडॉनल्डSocial Media

ग्रीन की गेंदबाजी को लेकर चिंतित हैं कोच मैकडॉनल्ड

ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्र्यू मैकडॉनल्ड ने भारत में होने वाली टेस्ट श्रृंखला से पहले कैमरन ग्रीन की गेंदबाजी की तैयारियों को लेकर चिंता जताई है।

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्र्यू मैकडॉनल्ड ने भारत में होने वाली टेस्ट श्रृंखला से पहले कैमरन ग्रीन की गेंदबाजी की तैयारियों को लेकर चिंता जताई है। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पिछले महीने खेली गयी टेस्ट श्रृंखला के दौरान हरफनमौला ग्रीन के गेंदबाजी वाले हाथ की उंगली फ्रैक्चर हो गयी थी। उनकी उंगली की स्थिति अब बेहतर है, लेकिन मैकडॉनल्ड को चिंता है कि नौ फरवरी को शुरू होने वाली सीरीज से पहले ग्रीन पांच-दिवसीय मैचों में गेंदबाजी करने के लिये पूरी तरह फिट हो पायेंगे या नहीं।

मैकडॉनल्ड ने अपनी चिंता का इजहार करते हुए कहा, वह इस समय जहां हैं, उनकी सबसे बड़ी चुनौती गेंदबाजी है। वह गेंदबाजी को समय नहीं दे पाये हैं। ग्रीन इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ यहां सीरीज से पहले तैयारी शिविर में हिस्सा ले रहे हैं। वह सोमवार को हड्डियों के सर्जन से मिलेंगे, जिसके बाद उनकी गेंदबाजी पर फैसला किया जायेगा।

मैकडॉनल्ड ने कहा, इस शिविर में आने का मुख्य कारण यही था कि हम गेंदबाजों के सामने आने वाली चुनौतियों के लिये तैयार हो सकें। आत्मविश्वास बनाना सबसे महत्वपूर्ण है। उन्हें पहले मैच के लिये तैयार करना, और उसके लिये पर्याप्त समय मिलना महत्वपूर्ण है। ग्रीन बतौर गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई टीम में संतुलन लाते हैं, लेकिन मैकडॉनल्ड उन्हें सिर्फ बतौर बल्लेबाज खिलाने के लिये भी तैयार हैं।

मैकडॉनल्ड ने कहा, हमारे लिये सबसे पहले उसकी बल्लेबाजी महत्वपूर्ण है। हम इसकी अहमियत समझते हैं। उनकी गेंदबाजी एक अतिरिक्त बोनस है, एक बहुत अच्छा बोनस। अगर ग्रीन पहले टेस्ट के लिये फिट नहीं भी होते तो हमारे पास हैंड्सकॉम्ब एवं अन्य खिलाड़ियों के रूप में अच्छे विकल्प हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com