क्रिकेट: ऑस्ट्रेलिया ने चौथा टी-20 जीता, श्रृंखला में की 2-2 से बराबरी

आरोन फिंच (79) की आतिशी पारी और रिचर्डसन (3/19) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां चौथा टी-20 मुकाबला 50 रन से जीत कर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-2 से बराबरी कर ली।
क्रिकेट: ऑस्ट्रेलिया ने चौथा टी-20 जीता, श्रृंखला में की 2-2 से बराबरी
क्रिकेट: ऑस्ट्रेलिया ने चौथा टी-20 जीता, श्रृंखला में की 2-2 से बराबरीSocial Media

राज एक्सप्रेस। कप्तान आरोन फिंच (79) की आतिशी पारी और तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन (3/19) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां चौथा टी-20 मुकाबला गुरुवार को 50 रन से जीत कर पांच मैचों की इस श्रृंखला में 2-2 से बराबरी कर ली। फिंच को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खो कर 156 रन बनाए, जबकि न्यूजीलैंड की टीम 18.5 ओवर में 106 रन पर ऑलआउट हो गई। ओपनर आरोन फिंच ने अपनी पारी में पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 55 गेंदों पर 79 रन की आतिशी पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अन्य बल्लेबाजों का रनों में योगदान बेशक कम रहा, लेकिन उन्होंने तेजी से रन बटोरे ।

ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस और विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने क्रमश: नौ गेंदों पर 18, 13 गेंदों पर 19 और 10 गेंदों पर 14 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी के मोर्च पर तकरीबन सभी गेंदबाज सफल रहे। केन रिचर्डसन को सर्वाधिक तीन, जबकि एश्टन एगर, एडम जंपा और ग्लेन मैक्सवेल को दो-दो विकेट मिले।

न्यूजीलैंड की तरफ से काइल जैमिसन ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। उन्होंने पांच चौकों की मदद से मात्र 18 गेंदों पर 30 रन की आतिशी पारी खेली। इसके अलावा टिम सिफर्ट ने 19 और डेवोन कोन्वे ने 17 रन बनाए। गेंदबाजों में लेग स्पिनर ईश सोढी तीन विकेट लेकर सफल गेंदबाज रहे। ट्रेंट बोल्ट को दो और मिशेल सेंटनर को एक विकेट मिला।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पांचवां और निर्णायक टी-20 भी सात मार्च को वेलिंगटन लगटन के मैदान पर खेला जाएगा, जिसमें दोनों ही टीमें जीत हासिल कर श्रृंखला पर कब्जा करना चाहेंगी।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com