क्रिकेट : बाबर आजम ने विराट को नंबर वन से किया अपदस्थ

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली को नंबर एक स्थान से अपदस्थ कर दिया है। आजम इस समय आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं।
क्रिकेट : बाबर आजम ने विराट को नंबर वन से किया अपदस्थ
क्रिकेट : बाबर आजम ने विराट को नंबर वन से किया अपदस्थSocial Media

राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली को नंबर एक स्थान से अपदस्थ कर दिया है। आजम इस समय आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। विराट अक्टूबर 2017 के बाद से पहली बार नंबर एक स्थान से हटे हैं। विराट ने तब दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स को नंबर एक स्थान से हटाया था। आजम के मौजूदा समय में 865 रेटिंग अंक हैं और वह विराट से आठ अंक ज्यादा हैं।

आजम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला। आजम ने यह सीरीज 837 रेटिंग अंकों के साथ शुरू की थी। उन्होंने पहले मैच में शानदार 103 रन बनाये जिससे उनके अंकों की संख्या 858 पहुंच गयी और इसके साथ ही वह विराट से आगे निकल गए हालाँकि उन्होंने दूसरे मैच में 32 रन बनाये लेकिन आजम के निर्णायक मैच में 94 रन बनाने के साथ ही वह एक बार फिर विराट से रेस में आगे निकल गए।

आजम से पहले पाकिस्तान के जहीर अब्बास, जावेद मियांदाद और मुहम्मद युसूफ नंबर एक बने थे और इस सफलता के साथ आजम भी इन दिग्गजों की कतार में शुमार हो गए है। आजम ने अपनी कामयाबी के बाद कहा, यह मेरे करियर का एक मील का पत्थर है और रैंकिंग पर लम्बे समय तक जैसे विवियन रिचर्ड्स जनवरी 1984 से अक्टूबर 1988 तथा विराट कोहली के 1258 दिनों तक जमे रहने के लिए अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी।

आजम ने साथ ही कहा, मैं इससे पहले भी टी-20 रैंकिंग में टॉप पर रहा हूं लेकिन मेरा अंतिम लक्ष्य टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर जाना है। पाकिस्तान के शीर्ष बल्लेबाज फखर जमान के लिए भी यह सीरीज अच्छी रही। उन्होंने तीन मैचों मैचों में 8, 193 और 101 बनाये। वह रैंकिंग में अब 19 वें स्थान से सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com