Cricket : England ने Pakistan को नौ विकेट से पीटा
Cricket : England ने Pakistan को नौ विकेट से पीटाSocial Media

Cricket : England ने Pakistan को नौ विकेट से पीटा

साकिब महमूद की घातक गेंदबाजी और बल्लेबाज डेविड मलान तथा जैक क्राउली के शानदार अर्धशतकों से इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पहले वनडे मे गुरूवार को नौ विकेट से पीटकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

कार्डिफ। तेज गेंदबाज साकिब महमूद (Saqib Mahmood) (42 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी और सलामी बल्लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) (नाबाद 68) तथा जैक क्राउली (Zak Crawley) (नाबाद 58) के शानदार अर्धशतकों से इंग्लैंड (England) ने पाकिस्तान (Pakistan) को पहले वनडे में गुरूवार को नौ विकेट से पीटकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

पाकिस्तान (Pakistan) की टीम साकिब की शानदार गेंदबाजी के सामने 35.2 ओवर में मात्र 141 रन पर ढेर हो गयी। पाकिस्तान (Pakistan) के लिए ओपनर फखर जमान (Fakhar Zaman) ने सबसे ज्यादा 47 और शादाब खान (Shadab Khan) ने 30 रन बनाये। इंग्लैंड (England) की तरफ से साकिब महमूद (Saqib Mahmood) के चार विकेटों के अलावा क्रैग ओवरटन (Craig Overton) और मैथ्यू पार्किंसन (Matthew Parkinson) ने दो-दो विकेट हासिल किये।

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड (England) ने ओपनर फिलिप साल्ट (Philip Salt) को टीम के 22 के स्कोर पर गंवाया लेकिन इसके बाद डेविड मलान (Dawid Malan) और जैक क्राउली (Zak Crawley) ने इंग्लैंड (England) को कोई और नुकसान हुए बिना 22वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जीत दिला दी । इंग्लैंड (England) ने 21.5 ओवर में एक विकेट पर 142 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली। डेविड मलान (Dawid Malan) ने 69 गेंदों पर नाबाद 68 रन में आठ चौके लगाए जबकि जैक क्राउली (Zak Crawley) ने 50 गेंदों पर नाबाद 58 रन में सात चौके लगाए। साकिब महमूद (Saqib Mahmood) को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच (Player of the Match) का पुरस्कार मिला।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com