क्रिकेट : आयरलैंड की दक्षिण अफ्रीका पर ऐतिहासिक जीत

टीम के सभी खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत आयरलैंड ने यहां दूसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 43 रन से हरा कर ऐतिहासिक दर्ज की।
क्रिकेट : आयरलैंड की दक्षिण अफ्रीका पर ऐतिहासिक जीत
क्रिकेट : आयरलैंड की दक्षिण अफ्रीका पर ऐतिहासिक जीतSocial Media

डबलिन। टीम के सभी खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत आयरलैंड ने यहां दूसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 43 रन से हरा कर ऐतिहासिक दर्ज की। इससे पहले आयरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच वनडे मुकाबले खेले हैं और सभी हारे हैं। ऐसे में यह मैच जीत कर आयरलैंड ने इतिहास रचा है। दक्षिण अफ्रीका से टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट खो कर 290 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में दक्षिण अफ्रीकाई टीम 48.3 ओवर में 247 रन पर ऑलआउट हो गई।

सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग और कप्तान एंडी बालबर्नी ने आयरलैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 64 रन की साझेदार की। स्टर्लिंग के 27 रन बना आउट होने के बाद कप्तान बालबर्नी ने एंडी मैकब्राइन के साथ पारी को आगे बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़े, लेकिन 124 के स्कोर पर मैकब्राइन भी आउट हो कर पवेलियन लौट गए। इसके बाद 194 के स्कोर पर कप्तान का विकेट गिरा।

बालबर्नी ने 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 117 गेंदों पर 102 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। फिर अंत में हैरी टेक्टर और जॉर्ज डॉकरेल ने विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए टीम को 290 के स्कोर पर पहुंचाया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 90 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। टेक्टर ने जहां छह चौकों और चार छक्कों के सहारे 68 गेंदों पर 79, जबकि डॉकरेल ने पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 23 गेंदों पर 45 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से एंडिले फेहलुकवायो ने दो और कैगिसो रबादा, केशव महाराज और तबरेज शमसी ने एक-एक विकेट लिया। वहीं बल्लेबाजी में जानेमान मलान ने सर्वाधिक 84 और रैसी वान डेर वन डर डुसेन ने 49 रन बनाए। आयरलैंड के बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी अच्छी रही। उसके सभी गेंदबाजों ने विकेट चटकाए। मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल और एंडी मैकब्राइन ने दो-दो, जबकि क्रेग यंग, सिमी सिंह और जॉर्ज डॉकरेल ने एक-एक विकेट लिया। 102 रन की शानदार शतकीय पारी खेलने वाले एंडी बालबर्नी को ' प्लेयर ऑफ द मैच ' चुना गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com