जानिए उन 10 बल्लेबाजों के बारे में, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए सर्वाधिक टेस्ट रन

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने साल 2006 में रिकॉर्ड 1788 रन बनाए थे। यह एक साल में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक टेस्ट रन है।
एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज
एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। साल 2022 खत्म हो चुका है और यह साल पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के लिये अच्छा रहा है। खासकर टेस्ट मैच में उनका बल्ला खूब चला। साल 2022 में बाबर आजम ने कुल 1184 रन बनाए। इसी के साथ वह साल 2022 में सबसे अधिक रन बनाने वाले टेस्ट बल्लेबाज भी रहे। हालांकि इतनी शानदार परफॉरमेंस के बावजूद बाबर आजम एक साल में सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले शीर्ष 50 बल्लेबाजों में भी अपनी जगह नहीं बना पाए है। ऐसे में आज हम बात करेंगे उन 10 बल्लेबाजों के बारे में, जिनके नाम एक कैलंडर ईयर में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड है।

मोहम्मद यूसुफ :

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने साल 2006 में रिकॉर्ड 1788 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 9 शतक जड़े थे। यह एक साल में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक टेस्ट रन है।

विवियन रिचर्ड्स :

वेस्टइंडीज के मशहूर बल्लेबाज रहे विवियन रिचर्ड्स ने साल 1976 में 11 टेस्ट मैच खेलकर 1710 रन बनाए थे।

जो रूट :

इंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट ने साल 2021 में 15 टेस्ट मैचों में 1708 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 6 शतक भी लगाए थे।

ग्रीम स्मिथ :

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने साल 2008 में 15 टेस्ट मैचों में 1656 रन बनाए थे। इस तरह वह एक साल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर हैं।

माइकल क्लार्क :

पूर्व ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ी माइकल क्लार्क के लिए साल 2012 बेहद शानदार रहा था। इस साल उन्होंने टेस्ट मैचों में 106 की औसत से 1595 रन बनाए थे।

सचिन तेंदुलकर :

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने साल 2010 में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 1562 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 7 शतक भी लगाए थे।

सुनील गावस्कर :

इस सूची में सातवें स्थान पर सुनील गावस्कर का नाम आता है। उन्होंने साल 1979 में टेस्ट मैचों में 1555 रन बनाए थे।

रिकी पोंटिंग :

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने साल 2005 में टेस्ट मैचों में 1544 रन बनाए थे और वह इस सूची में आठवें स्थान पर हैं।

रिकी पोंटिंग :

इस सूची में नौवें स्थान पर भी रिकी पोंटिंग का नाम आता है। उन्होंने साल 2003 में 11 मैचों में 1503 रन बनाए थे।

कुमार संगकारा :

श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने साल 2014 में 12 मैचों में 1493 रन बनाए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com