क्रिकेट : रिजवान के नाबाद अर्धशतक के दम पर जीता पाकिस्तान

सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की नाबाद 74 रन की जबरदस्त पारी की बदौलत पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टी-20 मुकाबले में शनिवार को चार विकेट से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
क्रिकेट : रिजवान के नाबाद अर्धशतक के दम पर जीता पाकिस्तान
क्रिकेट : रिजवान के नाबाद अर्धशतक के दम पर जीता पाकिस्तानSocial Media

राज एक्सप्रेस। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की नाबाद 74 रन की जबरदस्त पारी की बदौलत पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टी-20 मुकाबले में शनिवार को चार विकेट से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। पाकिस्तान की टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीतकर इस मुकाबले में उतरी और उसने अपने दबदबे को टी-20 सीरीज में भी कायम रखा।

दक्षिण अफ्रीका ने ओपनर एडन मारक्रम के 51 और कप्तान हेनरिक क्लासेन के 50 रनों से 20 ओवर में छह विकेट पर 188 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। लेकिन पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में छह विकेट पर 189 रन बनाकर जीत अपने नाम की। पाकिस्तान के लिए ओपनर मोहम्मद रिजवान ने 50 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 74 रन की मैच विजयी पारी खेली। मोहम्मद रिजवान को उनकी नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। फहीम अशरफ ने 14 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 30 रन का योगदान दिया।

दोनों ही टीमें इस प्रकार है :

जन्नमन मालन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (c & wk), पाइट वैन बिलजोन, विहान लुबे, जॉर्ज लिंडे, एंडिले फेहलुकवेओ, सिसंडा मगला, बेयूर हेंड्रिक, लिजाड विलियम्स, तबरेज शम्सी

बाबर आज़म (c), मोहम्मद रिज़वान (wk), फखर ज़मान, मोहम्मद हफीज, हैदर अली, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, उस्मान कादिर, हारिस रऊफ

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com