सीएसके को नीलामी में मिली असली प्रतिभा : फ्लेमिंग
सीएसके को नीलामी में मिली असली प्रतिभा : फ्लेमिंगSocial Media

सीएसके को नीलामी में मिली असली प्रतिभा : फ्लेमिंग

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने रविवार को कहा कि कुछ मुख्य खिलाड़ियों को खोने के बावजूद नीलामी योजना के अनुसार हुई, जहां टीम ने कुछ वास्तविक प्रतिभा हासिल की।

सूरत। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने रविवार को कहा कि कुछ मुख्य खिलाड़ियों को खोने के बावजूद नीलामी योजना के अनुसार हुई, जहां टीम ने कुछ वास्तविक प्रतिभा हासिल की। टीम के मुख्य कोच ने सीएसके के यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो में कहा, '' हम सच में खुश हैं कि नीलामी योजना के अनुसार हुई। हमने कुछ खिलाड़ियों को खोया है, लेकिन हमने कुछ वास्तविक प्रतिभा भी हासिल की है। इस साल हमें युवाओं और अनुभव का अच्छा मिश्रण मिला है, इसलिए यह तीन से चार साल के चक्र की दृष्टि से अच्छा है, जिस तरह से नीलामी हुई, उससे हम सच में उत्साहित हैं।"

फ्लेमिंग ने टीम में न्यूजीलैंड के तीन खिलाड़ियों डेवोन कॉनवे, मिचेल सेंटनर और एडम मिल्न के बारे में कहा, ''खैर, वे सस्ते में आए। वे सभी बहुत कुशल खिलाड़ी हैं। डेवोन कॉनवे के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पिछले कुछ साल अच्छे रहे हैं। मिचेल सेंटनर हमारे लिए एक मजबूत खिलाड़ी रहे हैं और मिल्न से हमें थोड़ी गति मिली है, इसलिए उन तीनों के पास बहुत अच्छी साख और अच्छा कौशल है जो हमारे लिए फायदेमंद साबित होगा।"

उल्लेखनीय है कि सीएसके ने फरवरी में हुई दो दिवसीय मेगा नीलामी में 45.05 करोड़ रुपए खर्च कर 21 खिलाड़ियों को खरीदा था। कॉनवे को एक करोड़, सेंटनर को 1.9 करोड़ और मिल्न को 1.9 करोड़ रुपए खरीदा गया था। आईपीएल के 15वें संस्करण की शुरुआत से एक हफ्ते पहले टीम के प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए फ्लेमिंग ने सीएसके के सूरत में प्रशिक्षण लेने का कारण भी बताया है।

उन्होंने कहा, ''टीम पिछले एक हफ्ते से अच्छी तरह से प्रशिक्षण ले रही है और मैं टीम के साथ जुड़कर खुश हूं। मुंबई में चुनौती यह है कि सभी टीमें वहां ट्रेनिंग कर रही हैं, इसलिए हमने महसूस किया कि सूरत आना चाहिए। लाल मिट्टी और जलवायु के लिहाज से यहां भी वैसी ही स्थिति है, जैसी मुंबई में होगी, लेकिन इस मैदान को अपने पास रखना और खुले विकेट और लंबे नेट सत्र के लिए सक्षम होना बहुत मूल्यवान रहा है।" उल्लेखनीय है कि सीएसके 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ अपने आईपीएल अभियान की शुरुआत करेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com