CSK vs KKR: 5 साल बाद चेन्नई के कप्तान ने बनाया अर्धशतक, धोनी-धोनी का शोर सुनकर रसेल ने किये कान बंद  

घरेलू मैदान पर टॉस जीतकर गेंदबाजी के लिए उतरी CSK की टीम ने KKR को 137 के निजी स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। CSK ने इस स्कोर को 7 विकेट रहते चेज कर लिया था।
CSK vs KKR: 5 साल बाद चेन्नई के कप्तान ने बनाया अर्धशतक, धोनी-धोनी का शोर सुनकर रसेल ने किये कान बंद  
CSK vs KKR: 5 साल बाद चेन्नई के कप्तान ने बनाया अर्धशतक, धोनी-धोनी का शोर सुनकर रसेल ने किये कान बंद  RE
Author:
Shreya N

हाइलाइट्स:

  • मैच के बाद धोनी-गंभीर मिले गले।

  • मुस्तफिजुर के सर फिर से पर्पल कैप।

  • जडेजा-देशपांडे ने लिये 3-3 विकेट।

IPL, CSK vs KKR। अब तक IPL 2024 में अपराजिता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम को 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सोमवार को हुए मुकाबले में मात दे दी। अपने घरेलू मैदान पर टॉस जीतकर गेंदबाजी के लिए उतरी CSK की टीम ने KKR को 137 के निजी स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। CSK ने इस स्कोर को 7 विकेट रहते 18वें ओवर में चेज कर लिया था। 

ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ा अर्धशतक

138 के लक्ष्य का पीछा करते हुए, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने शानदार अर्धशतक जड़ा। 58 गेंदों में गायकवाड़ के बल्ले से 67 रन आए, जिसमें 9 चौके शामिल थे। इस ही के साथ, 5 साल बाद CSK के कप्तान के बल्ले से अर्धशतक आया है। उनके अलावा डेरिल मिशेल ने 25 (19), शिवम दुबे ने 28 (18), और रचिन रविंद्र ने 15 (8) रन बनाए। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने भी 3 गेंदें खेली और 1 रन बनाकर नाबाद रहे।

दर्शकों का शोर देख हैरान हुए रसेल

चेपॉक के मैदान में धोनी 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर मैदान cमें बल्लेबाजी करने आए। इस समय टीम को मैच जीतने के लिए सिर्फ 3 रनों की जरुरत थी। धोनी के मैदान पर आते ही दर्शकों का जोश आसमान चढ़ गया। नॉइस मीटर पर शोर 135 डेसीबल पहुंच गया। इस शोर से परेशान होकर, बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) को अपने कान बंद करने पड़ गए।

मुस्तफिजुर को फिर मिली पर्पल कैप

चेन्नई सुपर किंग के लिए इस सीजन सबसे प्रभावी साबित हो रहे गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) फिर से विकेट टेकर्स की सूची में टॉप पर शामिल हो गए हैं। 4 मैचों में उनके नाम 9 विकेट है। केकेआर (KKR) के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने 2 विकेट लिए। मुस्तफिजुर ने पिछला मैच मिस किया था। उनके बाद 8 विकेट के साथ यजुवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। मैच में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) ने भी 3-3 विकेट लिये।

गले मिले धोनी और गंभीर

मैच खत्म होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी और केकेआर के पूर्व कप्तान और कोच गौतम गंभीर का भाईचारा देखने को मिला। दोनों खिलाड़ियों ने मुस्कुराते हुए एक-दूसरे को गले लगाया। इससे पहले RCB के विरुद्ध हुए मुकाबले में गंभीर की विराट कोहली को गले लगाने की तस्वीर भी खूब वायरल हुई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com