दबंग दिल्ली केसी ने यू मुम्बा को हराया
दबंग दिल्ली केसी ने यू मुम्बा को हरायाSocial Media

दबंग दिल्ली केसी ने यू मुम्बा को हराया

प्रो कबड्डी लीग के 10वें सत्र के 63वें कप्तान आशू मलिक के शानदार प्रदर्शन से दबंग दिल्ली केसी ने अपना अजेय क्रम जारी रखते यू मुम्बा को 40-34 से शिकस्त दी।
Published on

हाइलाइट्स :

  • प्रो कबड्डी लीग।

  • दबंग दिल्ली केसी ने यू मुम्बा को 40-34 से हराया।

  • आशू मलिक की जीत में अहम भूमिका।

मुम्बई। प्रो कबड्डी लीग के 10वें सत्र के 63वें कप्तान आशू मलिक के शानदार प्रदर्शन से दबंग दिल्ली केसी ने अपना अजेय क्रम जारी रखते यू मुम्बा को 40-34 से शिकस्त दी। डोम एनएससीआई-मुंबई में सोमवार रात खेले गये मुकाबले में दिल्ली के लिए कप्तान आशू मलिक के 13 अंक और मनजीत ने छह अंक जुटाए। यू मुम्बा के लिए अमीरमोहम्मद जफरदानेश सुपर-10 लगाने में सफल रहे। दबंग दिल्ली ने 11 मैचों में अपनी सातवीं जीत दर्ज कर की और टीम के अब 40 अंक हो गए हैं। दबंग दिल्ली पिछले छह मैचों से अजेय चल रही है। इस छह प्वाइंट की जीत के साथ दबंग दिल्ली अब अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। यू मुम्बा 10 मैचों में चौथी हार के बाद 32 अंक लेकर पांचवें नंबर पर है।

नियमित कप्तान नवीन कुमार के बिना उतर रही दबंग दिल्ली और मेजबान यू मुम्बा के बीच इस मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिली। पहले पांच मिनट के खेल में दोनों टीमें 5-5 की बराबरी पर थी। दिल्ली ने अपनी दबंगई दिखाते हुए आठवें मिनट में ही यू मुम्बा को ऑलआउट कर दिया और पांच प्वाइंट की लीड के साथ अपने स्कोर को 13-8 कर दिया। दिल्ली की टीम ने इस लीड को 10 मिनट तक बरकरार रखा। पहले हाफ के अंतिम 10 मिनटों के खेल में यू मुम्बा के डिफेंस ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने अपने डिफेंस के दम पर 15वें मिनट तक दिल्ली की प्वाइंट को चार अंक तक लाकर सीमित कर दिया। इसके बाद जयभगवान ने सुपर रेड के साथ मेजबान टीम को दिल्ली के और करीब ला दिया। लेकिन आशू ने एक बार फिर से दिल्ली की स्थिति मजबूत कर दी। पहले हाफ के आखिरी मिनट तक आकर दिल्ली के पास दो प्वाइंट की लीड बची थी और स्कोर 20-18 का था।

दबंग दिल्ली की टीम दूसरे हाफ के शुरू होते ही ऑलआउट हो गई और यू मुम्बा ने पिछड़ने के बाद 22-22 की बराबरी की। इस बीच दिल्ली के कप्तान आशू मलिक ने अपना सुपर-10 लगा दिया। मलिक के बाद यू मुम्बा के अमीरमोहम्मद जफरदानेश ने अपना सुपर-10 पूरा कर लिया। 25वें मिनट तक मुम्बा की टीम के पास दो अंकों की बढ़त कायम थी। यू मुम्बा के रक्षात्मक खेल की बदौलत 30वें मिनट तक के पास तीन प्वाइंट की लीड हो चुकी थी। दिल्ली के लिए परेशानी यह थी कि आशू के अलावा और कोई रेडर प्वाइंट नहीं हासिल कर पा रहे थे और इस वजह से टीम मुकाबले में लगातार पीछे होती जा रही थी। आशू के बाहर बैठने के बाद कोई भी खिलाड़ी उन्हें रिवाइव नहीं करा पा रहा था। इसी बीच दबंग दिल्ली के मनजीत ने पीकेएल में अपने 100 रेड प्वाइंट भी हासिल कर लिए।

मनजीत ने साथ ही आशू मलिक को भी रिवाइव करा दिया। आखिरी 10 मिनट के खेल में दिल्ली अपने रंग में लौटने लगी थी। मनजीत के बाद विशाल भारद्वाज ने भी पीकेएल में अपने 300 टैकल के आंकड़े को हासिल कर लिया। 34वें मिनट में दिल्ली की टीम 30-30 से बराबरी पर आ चुकी थी। दो मिनट बाद ही दबंग दिल्ली ने आशू के रेड के दम पर यू मुम्बा को ऑलआउट कर दिया और पांच प्वाइंट की लीड के साथ स्कोर को 36-31 का कर दिया। आखिरी दो मिनट का समय दबंग दिल्ली के लिए काफी अहम थे और टीम के पास चार प्वाइंट की बढ़त बरकरार थी। टीम ने इस लीड को कायम रखते हुए छह प्वाइंट से जीत दर्ज करते हुए अंकतालिका में दूसरा स्थान हासिल किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com