डेव हाउटन बने जिम्बाब्वे के मुख्य कोच
डेव हाउटन बने जिम्बाब्वे के मुख्य कोचSocial Media

डेव हाउटन बने जिम्बाब्वे के मुख्य कोच

पूर्व जिम्बाब्वे कप्तान डेव हाउटन को नेशनल टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। 64-वर्षीय हाउटन लालचंद राजपूत की जगह लेंगे।

हरारे। पूर्व जिम्बाब्वे कप्तान डेव हाउटन को नेशनल टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। अगले महीने जिम्बाब्वे टी20 विश्व कप क्वालिफायर की मेजबानी भी करेगा। 64-वर्षीय हाउटन लालचंद राजपूत की जगह लेंगे और राजपूत अब तकनीकी निदेशक का पदभार संभालेंगे।

मार्च में जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) ने राजपूत के कोचिंग अनुबंध की अवधि को बढ़ाया था, लेकिन अब बोर ने सपोर्ट स्टाफ के गठन में बदलाव का फैसला लिया है। हाउटन इससे पहले 1990 के दशक में भी कोच रहे हैं और जब जिम्बाब्वे ने 1999 विश्व कप में एक यादगार अभियान में सुपर सिक्स में प्रवेश किया था, तब भी वह मुख्य कोच थे। उन्होंने इंग्लैंड में घरेलू क्रिकेट में डर्बीशायर और मिडिलसेक्स जैसे टीमों को भी कोच किया है। हाल ही में उन्होंने जिम्बाब्वे की घरेलू क्रिकेट में माउंटेनीयर्स को भी कोच किया है।

जिम्बाब्वे ने जब भारत के खिलाफ 1992 में अपना पहला टेस्ट खेला था तब हाउटन ही टीम के कप्तान थे और उन्होंने डेब्यू पर शतकीय पारी भी खेली थी। उन्होंने 22 टेस्ट में चार शतक लगाते हुए 43.05 के औसत से 1464 रन बनाए। 1994 में श्रीलंका के विरुद्ध बुलावायो में उनका 266 जिम्बाब्वे के लिए टेस्ट इतिहास में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर भी है।

जिम्बाब्वे को हाल ही में घर पर अफगानिस्तान ने 3-0 से टी20 सीरीज में हराया, लेकिन जेडसी के क्रिकेट निदेशक हैमिलटन मसकाद्जा ने उम्मीद जताई है कि हाउटन जैसे अनुभवी कोच की नियुक्ति से टीम का टी20 विश्व कप में पहुंचने के आसार बेहतर होंगे।

हाउटन के सहायक होंगे लांस क्लूजनर जो पहले से ही टीम के साथ बल्लेबाजी कोच के तौर पर जुड़े हैं। मासाकाद्जा ने कहा, लांस और डेव के साथ हम आशावादी हैं कि हम विश्व कप क्वालिफिकेशन के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे। मैं लालचंद का भी शुक्रगुजार हूं, क्योंकि उन्होंने एक चुनौतीपूर्ण समय में टीम को संभाला।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com