नामीबिया के हाथों जिम्बाब्वे की हार ‘शर्मनाक’ : डेव हॉटन
नामीबिया के हाथों जिम्बाब्वे की हार ‘शर्मनाक’ : डेव हॉटनSocial Media

नामीबिया के हाथों जिम्बाब्वे की हार ‘शर्मनाक’ : डेव हॉटन

जिम्बाब्वे के मुख्य कोच डेव हॉटन ने पुरुष टी-20 विश्वकप क्वालीफायर के शुरुआती मैच में नामीबिया के खिलाफ अपनी टीम की हार को ‘शर्मनाक और ‘सबसे खराब खेलों में से एक’ करार दिया हैं।

हाइलाइट्स :

  • पुरुष टी-20 विश्वकप क्वालीफायर।

  • नामीबिया ने जिम्बाब्वे को 7 विकेट से हराया।

  • डेव हॉटन ने जिम्बाब्वे की हार को शर्मनाक करार दिया।

विंडहोक। जिम्बाब्वे के मुख्य कोच डेव हॉटन ने पुरुष टी-20 विश्वकप अफ्रीका क्वालीफायर के शुरुआती मैच में नामीबिया के खिलाफ अपनी टीम की हार को ‘शर्मनाक और ‘सबसे खराब खेलों में से एक’ करार दिया हैं। हॉटन ने कहा, “जब आप पूछते हैं कि क्या गलत हुआ, जहां तक मेरा सवाल है, हमने सब कुछ गलत पाया।” उन्होंने कहा, “आज यह भयानक था, शर्मनाक रूप से खराब। यह शायद सबसे खराब खेलों में से एक है जिसके साथ मैं जिम्बाब्वे की जर्सी में जुड़ा हूं।"

उन्होंने कहा, “ऐसा क्यों होता है मुझे बिल्कुल पता नहीं है। हम कड़ा अभ्यास करते हैं, हम विशिष्टताओं के साथ अभ्यास करते हैं। हम लोगों ने वास्तव में कड़ी मेहनत की, टीम के पास इस खेल में आने के लिए पर्याप्त ऊर्जा थी, लेकिन हमने खराब बल्लेबाजी, उसके बाद खराब गेंदबाजी की और हमारी फील्डिंग औसत खराब रही।

उन्होंने कहा, “यह हमारे लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन मेरा सबसे अच्छा दिन नहीं है और निश्चित रूप से मेरा सबसे खुशी का दिन नहीं है। वास्तव में, मुझे लगता है कि हमें यहां अपने प्रशंसकों से माफी मांगनी चाहिए।” उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट की शुरुआत बहुत खराब है, लेकिन हम जानते हैं कि हमें क्वालीफाई के लिए अगले पांच मैच जीतने होंगे।

नामीबिया को विस्फोटक शुरुआत से मदद मिली, जिसमें सलामी बल्लेबाज माइकल वैन लिंगेन और निकोलास डेविन ने सिर्फ 48 गेंदों में 88 रन जोड़े। विंडहोक के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड में जिम्बाब्वे को आठ विकेट पर 132 रन पर रोकने के बाद नामीबिया ने 32 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से जीत हासिल की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com