डेविड वार्नर ने खत्म किया शतक का सूखा
डेविड वार्नर ने खत्म किया शतक का सूखाAkash Dewani - RE

डेविड वार्नर ने खत्म किया शतक का सूखा, सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी की

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही 3 टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर ने 25वे शतक के बाद तीसरा दोहरा शतक मार नए कीर्तिमान स्थापित कर दिए है।

राज एक्सप्रेस। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही 3 टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के तेजतरार ओपनर डेविड वार्नर ने 25वे शतक के बाद तीसरा दोहरा शतक मार नए कीर्तिमान स्थापित कर दिए है। वार्नर ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी के साथ ही कई और रिकॉर्ड्स को तोड़ा और कुछ की बराबरी भी की। डेविड वार्नर ने सचिन के ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा 45 शतको के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। हालांकि डेविड वार्नर ने तीनों फॉर्मेट में मिला के यह रिकॉर्ड बनाया है, वहीं सचिन तेंदुलकर के अकेले एकदिवसीय फॉर्मेट में 45 शतक है ओपनिंग करते हुए। सचिन ने कभी टेस्ट में ओपनिंग नहीं की थी।

कई रिकॉर्ड की की बराबरी

डेविड वार्नर ने अपने 100वे टेस्ट में शतक मारकर महज़ 11वें खिलाड़ी बने जिसने अपने 100वें मैच में शतक मारा है।

अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक मारने वाले वह दुनिया के महज़ दूसरे खिलाड़ी बने। इससे पहले ये काम इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने पिछले साल भारत के खिलाफ किया था।

वह 8वें ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी बने जिसने टेस्ट मैचों में 8000 रन मारे हैं और वह अब ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 7वे नंबर पर आ गए हैं।

अपने 100वें टेस्ट और वनडे में शतक मारने वाले दुनिया के महज़ दूसरे खिलाड़ी बने डेविड वार्नर। पहला नंबर वेस्ट इंडीज के महानतम बल्लेबाज गार्डन ग्रीनिज का है।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे शतक मारने वाले ओपनर्स की सूची में पांचवें पायदान पर पहुंच गए है वार्नर। पहले नंबर पर भारत के सुनील गावस्कर काबिज 33 शतकों के साथ।

खत्म किया 3 साल का सूखा

डेविड वार्नर पर इस पारी से पहले कई बातें चल रही थी की क्या उन्हे टीम से बाहर कर देना चाहिए? क्योंकि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 27 इनिंग्स से एक भी शतक नहीं मारा था। जिसके चलते उनको लेकर मीडिया और फैंस के बीच बातें चल रही थी क्या वार्नर को टेस्ट टीम से निकल देना चाहिए। लेकिन आज वार्नर ने अपने सारे आलोचकों को जवाब दे दिया है। आज दूसरे दिन वह 254 बॉल्स पर 200 रन पर रिटायर्ड हर्ट हो गए क्योंकि यह समय ऑस्ट्रेलिया में गर्मी का समय है और डेविड वार्नर को पैरो में क्रैंप्स की वजह से बाहर जाना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया दूसरे दिन के अंत तक 386/3 हैं। डेविड वार्नर का यह लगभग 3 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक आया है। इससे पहले 3 जनवरी 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सिडनी में शतक मारा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com