DC vs SRH: हैदराबाद ने तीसरी बार बनाए 250+ रन, लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी

IPL, DC vs SRH: हैदराबाद ने बनाया पावरप्ले का बेस्ट स्कोर। 5 ओवर्स में ही जड़ दिये 100 रन। 67 रनों से दिल्ली कैपिटल्स को हराया।
IPL, DC vs SRH
IPL, DC vs SRHRaj Express
Author:
Shreya N
Published on
Updated on
3 min read

हाइलाइट्स:

  • सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाए 266 रन, IPL का 4th हाईएस्ट स्कोर।

  • अभिषेक शर्मा फॉस्टेस्ट IPL फिफ्टी से चूके। 12 गेंदों में बनाए 46 रन।

  • DC के फ्रेजर-मैगर्क ने 15 गेंदों में सीजन का फास्टेस्ट 50 जड़ा।

IPL, DC vs SRH: शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs RSH) के बीच हुआ IPL  मुकाबला रिकॉर्ड ब्रेकिंग रहा। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए, हैदराबाद की टीम ने तीसरी बार 250+ स्कोर बना दिये और वो भी इसी सीजन में। हैदराबाद ने 266 रन जोड़े। ट्रेविस हेड (Travis Head) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की हिट ओपनिंग जोड़ी का कमाल फिर से देखने को मिला। साथ ही हैदराबाद ने दिल्ली को आखिरी ओवर में ऑल आउट कर, मैच 67 रनों से जीत लिया। इस मैच में कई रिकॉर्ड्स बने 

IPL में पहली बार 5 ओवर में 100 रन

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने महज 5 ओवर्स में 100 रनों का आंकड़ा छू लिया। ओपनर्स अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की तेजतर्रार शुरुआत की बदौलत टीम यह रिकॉर्ड बना पाई। इससे पहले IPL में सबसे तेज 100 रन पूरे करने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के नाम था। उन्होंने 2014 में पंजाब के खिलाफ 6 ओवर में 100 रन बना लिये थे।

बेस्ट पॉवरप्ले स्कोर

सिर्फ 5 ओवर में 100 रन बनाने के अलावा, सनराइजर्स हैदराबाद ने पावरप्ले में भी सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया। हैदराबाद ने पावरप्ले के 6 ओवर्स में 125 रन बनाए। इससे पहले IPL में पावरप्ले का बेस्ट स्कोर 105 रन था। यह कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बनाया था।

शुरुआती 10 ओवर का हाईएस्ट स्कोर

5 ओवर्स में 100 रन बनाने का बाद, हैदराबाद की टीम ने 10 ओवर्स में 158 रन बनाए। इस दौरान टीम के चार विकेट गिरने के कारण, पहले 5 ओवर्स से रफ्तार कुछ धीमी हुई। हालांकि 10 ओवर में 158 रन IPL का पहले 10 ओवर्स का बेस्ट स्कोर है। इससे पहले हैदराबाद ने ही इस सीजन मुंबई के खिलाफ पहले 10 ओवर में 148 रन बनाए थे।

IPL का चौथा सबसे बड़ा स्कोर

हैदराबाद द्वारा बनाया गया 266 का स्कोर IPL का चौथा सबसे बड़ा टीम स्कोर है। इस सीजन IPL इतिहास के 4 सबसे बड़े टोटल आए हैं, जिसमें से 3 हैदराबाद ने ही बनाए हैं। हैदराबाद ने IPL के टॉप-2 स्कोर बनाए हैं- 287/3 और 277/3।

फास्टेस्ट IPL 50 से चूके अभिषेक

मैच में 46 रन बनाने वाले अभिषेक शर्मा, IPL इतिहास की फास्टेस्ट फिफ्टी बनाने से चूक गए। धुंआधार अंदाज में खेल रहे अभिषेक ने 11 गेंदों में 46 रन बना लिये थे। IPL की फास्टेस्ट-50 12 गेंदों में आई है। अगर अभिषेक12वीं गेंद पर चौका लगा देते तो, एक रिकॉर्ड दर्ज कर लेते। पर वे 12वीं गेंद पर कुलदीप यादव का शिकार हो गए। उनके अलावा, ट्रेविस हेड की 89 (32), और शाहबाज अहमद की 59 (29) रनों की पारी हैदराबाद के लिए अहम रहीं। इस दौरान ट्रेविस हेड ने 16 गेंदों में 50 रन बनाए।

फ्रेजर-मैगर्क की 15 गेंदों में फिफ्टी

दिल्ली की टीम भले ही 67 रनों से मैच हार गई हो, पर उनकी तरफ से भी शानदार खेल देखने को मिला। फ्रेजर-मैगर्क ने 15 गेंदों में इस सीजन की फास्टेस्ट फिफ्टी लगाई। उन्होंने 18 गेंदों में 65 रन बना लिये। इसके अलावा कप्तान ऋषभ पंत के बल्ले से 35 गेंदों में 44 और अभिषेक पॉरेल के बल्ले से 22 गेंदों में 42 रनों की पारी आई। 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com