मैच फिक्सिंग के आरोपी संजीव चावला को जमानत, जानें पूरा मामला

दिल्ली की अदालती कार्रवाई में मैच फिक्सिंग का सबसे बड़ा आरोपी संजीव चावला अब जमानत पर रिहा हो गया है।
मैच फिक्सिंग के आरोपी संजीव चावला को जमानत, जानें पूरा मामला
मैच फिक्सिंग के आरोपी संजीव चावला को जमानत, जानें पूरा मामलाSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। दिल्ली की अदालती कार्रवाई में मैच फिक्सिंग का सबसे बड़ा आरोपी संजीव चावला अब जमानत पर रिहा हो गया है। जमानत के साथ ही कोर्ट ने यह साफ कर दिया है कि वह बिना इजाजत के देश से बाहर नहीं जा पाएगा। साल 2000 में दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हैंसी क्रोनिए मैच फिक्सिंग मामले में संजीव चावला प्रमुख आरोपी है, जिसे प्रत्यर्पित कर फरवरी में भारत लाया गया था। दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने उसके खिलाफ साल 2013 में चार्जशीट फाइल की थी, साल 2000 में मैच फिक्सिंग का मामला सामने आया था, जिसमें 6 आरोपी सामने आए थे।

2 लाख के निजी मुलचके पर मिली जमानत

विशेष न्यायाधीश आशुतोष कुमार द्वारा चावला को 2 लाख के निजी मुचलके पर जमानत दी गई है। अदालत द्वारा कहा गया कि आरोपी 76 दिन से हिरासत में है और मामले की जांच पूरी कर ली गई है। अदालत ने चावला को मामले में जांच अधिकारी को अपनी आवाज और हस्तक लेख का नमूना देने के लिए कहा है।

पुलिस की जानकारी के मुताबिक

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक संजीव चावला पांच मैचों की फिक्सिंग में शामिल था, पुलिस ने अदालत को बताया कि हैंसी क्रोनिए भी इस फिक्सिंग मामले में शामिल था। लेकिन साल 2002 में विमान दुर्घटना के दौरान हैंसी क्रोनिए की मृत्यु हो गई थी, यह मामला तब का है जब दक्षिण अफ्रीकी टीम साल 2000 में भारत दौरे पर आई थी। इस पूरे मामले में संजीव चावला, हैंसी क्रोनिए के साथ मिलकर फिक्सिंग में लिप्त हुए थे।

आपको बता दें कि इस पूरे मामले में दक्षिण अफ्रीका के अन्य दो खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया था, लेकिन पर्याप्त सबूत ना होने के चलते दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स और निकी बोए को इस मामले से हटा दिया गया था। साल 2013 में दिल्ली पुलिस द्वारा जो चार्जशीट दायर की गई उस में मुख्य रूप से हैंसी क्रोनिए, सट्टेबाज संजीव चावला, मनमोहन खट्टर, दिल्ली के राजेश कालरा और सुनील दारा सहित टी-सीरीज के मालिक के भाई कृष्ण कुमार भी शामिल थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com