धोनी अपने खिलाड़ियों को अच्छी तरह से समझते हैं : मुरलीधरन

श्रीलंका के महान ऑफ़ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का मानना है कि अपने साथी खिलाड़ियों को अच्छे तरीक़े से समझने की कला महेंद्र सिंह धोनी को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक सफल कप्तान बनाती है।
धोनी अपने खिलाड़ियों को अच्छी तरह से समझते हैं : मुरलीधरन
धोनी अपने खिलाड़ियों को अच्छी तरह से समझते हैं : मुरलीधरनSocial Media

दुबई। श्रीलंका के महान ऑफ़ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का मानना है कि अपने साथी खिलाड़ियों को अच्छे तरीक़े से समझने की कला महेंद्र सिंह धोनी को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक सफल कप्तान बनाती है। ईएसपीएन क्रिक इंफ़ो के एक विशेष शो में धोनी की कप्तानी में अपने पहले आईपीएल सीजन के बारे में पूछे जाने पर मुरलीधरन ने कहा, उस समय टूर्नामेंट का पहला ही सीजन होने से टीम अपनी रणनीति बनाने में जुटी थी। हमारी टीम (चेन्नई सुपर किंग्स) में कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद थे जो लंबे समय से राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। ऐसे में टीम के कप्तान धोनी ने बहुत अच्छा काम किया। वह फ़्रेंचाइजी क्रिकेट में पहली बार कप्तानी कर रहे थे लेकिन उन्हें खिलाड़ियों को समझना आता था। उनके टीम चयन अमूमन सही साबित होते थे और उनकी कप्तानी में मुझे बहुत मजा आया।

2008 में आईपीएल के पहले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने आठ मैच जीतकर अंक तालिका में पहली चार टीमों में जगह बनाने का सिलसिला शुरू किया था। साल 2019 तक वह जब भी आईपीएल खेले, उन्होंने टॉप चार में अपनी जगह बनाई। मुरलीधरन ने चकाचौंड़ से भरे उस नए-नवेले टूर्नामेंट की यादों को ताजा किया। उन्होंने कहा, अगर आप पहले सीजन को याद करें तो पिच बहुत सपाट थी। विकेट में टर्न बहुत कम था और तेज गेंदबाजो को काफ़ी मशक्कत करनी पड़ती थी। टीमें आसानी से 200 का आंकड़ा पार कर जाती थी। और तो और एक पारी में 150 रन बनाना एक आम बात बन चुकी थी।

इन मुश्किल परिस्थितियों के बावजूद मुरलीधरन ने पहले सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था। वह 15 मैचों में कुल 11 विकेट झटकने में क़ामयाब हुए थे। ऐसा कर वह सुपर किंग्स के लिए संयुक्त रूप से तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने। पहले संस्करण में अपनी रणनीतियों का खुलासा करते हुए मुरलीधरन ने कहा, उस सीजन मैं विकेट लेने से ज्यादा रन रोकने पर ध्यान देता था। इसी वजह से मुझे विकेट भी मिल जाते थे। मैंने पहले तीन सीजन में भले ही कम विकेट लिए हो पर मेरी इकॉनमी बहुत अच्छी रहती थी जिससे मैं टीम को मैच जिताने में मदद करता था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com