हाइलाइट्स :
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024।
डायना, लिंडा नोस्कोवा को हराकर सेमीफाइनल में।
ह्यूबर्ट को हराकर मेदवेदेव ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में।
मेलबर्न। डायना यास्त्रेम्स्का बुधवार को महिला एकल मुकाबले में लिंडा नोस्कोवा को हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। यूक्रेन की डायना ने आज यहां खेले गये मुकाबले में चेक गणराज्य की लिंडा को 6-3, 6-4 से हराया। वह क्वालीफायर के जरिए मुख्य ड्रा में पहुंची थी। डायना लगातार आठ मुकाबले जीतकर अपने करियर के सबसे बड़े ग्रैंडस्लैम के अंतिम चार में पहली बार पहुंची है। 1978 के बाद किसी ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला एकल के सेमीफाइनल में पहुंचने के बारे में डायना ने कहा, “इतिहास बनाना अच्छा है, यह मेरे और मेरी पीढ़ी के लिए कुछ नया है, क्योंकि पिछली बार जब ऐसा हुआ था, उसे बहुत समय हो गया है, मैं उस समय पैदा नहीं हुई थी। यह अच्छा है। मैं अपने पहले सेमीफाइनल में पहुंचकर वास्तव में खुश हूं।” उल्लेखनीय है कि लिंडा, शीर्ष वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी।
रूस के डेनियल मेदवेदेव ने बुधवार को पोलैंड के टेनिस खिलाड़ी ह्यूबर्ट हर्काज को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन में पुरुष एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आज यहां खेले गये मुकाबले में मेदवेदेव ने अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए ह्यूबर्ट को 7-6, 2-6, 6-3, 5-7, 6-4 अपने तीसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने पांच रोमांचक सेटों में ह्यूबर्ट को हराकर अपना 75वां ग्रैंड स्लैम मैच जीता। दो बार के फाइनलिस्ट मेदवेदेव 2021 के बाद नौवीं वरीयता प्राप्त हर्काज पर अपनी पहली जीत दर्ज की और केवल चार घंटे से कम समय में उन्हें हराकर लगातार तीसरे बड़े सेमीफाइनल में पहुंच गए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।