आरएसपीबी की आठ मुक्केबाज सेमीफाइनल में
आरएसपीबी की आठ मुक्केबाज सेमीफाइनल मेंSocial Media

महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में आरएसपीबी की आठ मुक्केबाज सेमीफाइनल में

मंजू रानी 48 किग्रा और सोनिया लाठेर 57 किग्रा के नेतृत्व में आरएसपीबी की आठ मुक्केबाजों ने जीबीयू इंडोर में आयोजित 7वीं एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

हाइलाइट्स

  • रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड।

  • 7वीं एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप।

  • आरएसपीबी की आठ मुक्केबाज सेमीफाइनल में।

  • फाइनल बुधवार को खेला जायेगा।

ग्रेटर नोएडा। मंजू रानी 48 किग्रा और सोनिया लाठेर 57 किग्रा के नेतृत्व में रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) की आठ मुक्केबाजों ने जीबीयू इंडोर में आयोजित 7वीं एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आज यहां खेले गये मुकाबलों में मंजू और सोनिया के अलावा अनामिका 50 किग्रा, ज्योति 52 किग्रा, शिक्षा 54 किग्रा, अनुपमा 70 किग्रा, नंदिनी 75 किग्रा, नूपुर 81प्लस किग्रा ने आरएसपीबी के लिए अपने पदक पक्के कर लिये है। 48 किग्रा के मुकाबले में मंजू रानी ने दिल्ली की संजना को 5-0 से हराया। सेमीफाइनल में मंजू का मुकाबला ऑल इंडिया पुलिस (एआईपी) मिनाक्षी से होगा।

वहीं 2016 विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता सोनिया लाठेर ने हिमाचल प्रदेश की विनाक्षी धोटा को 5-2 से हराने के बाद पंजाब की मंदीप कौर के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस बीच मनदीप ने एआईपी की प्रीति पर 4-1 से जीत हासिल कर अंतिम चार में अपनी जगह पक्की कर ली। एक अन्य मुकाबले में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीबी) की जैस्मीन ने 60 किग्रा वर्ग में महाराष्ट्र की पूनम कैथवास को हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला हिमाचल प्रदेश की मेनका देवी से होगा। मेनका ने क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु की पीएस गिरिजा पर 4-1 से जीत हासिल की।

63 किग्रा वर्ग में एआईपी की सोनू ने 2022 सीनियर नेशनल चैंपियनशिप विजेता शशि चोपड़ा को 5-2 से हराया। सोनू का मुकाबला उत्तर प्रदेश की रिंकी शर्मा से होगा, जिन्होंने हिमाचल प्रदेश की मुस्कान राणा को 5-0 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। युवा विश्व चैंपियन अंकुशिता बोरो ने 66 किग्रा वर्ग में आरएसपीबी की अंजलि तुशीर पर 5-0 से जीत दर्ज की। बोरो की सेमीफाइनल प्रतिद्वंद्वी, हिमाचल प्रदेश की दीपिका ने भी उत्तर प्रदेश की रेखा के खिलाफ आसान प्रदर्शन करते हुए 0-5 से जीत हासिल की।

81 किलोग्राम भार वर्ग में हरियाणा की स्वीटी बूरा ने अपना दबदबा बरकरार रखा। महाराष्ट्र की सई दावखर का सामना करते हुए, 2023 विश्व चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता अपने प्रतिद्वंद्वी पर इस हद तक हावी हो गईं कि रेफरी को मुकाबला रोकना पड़ा। एक अन्य 81 किग्रा मुकाबले में असम की भाग्यबती कचारी आंध्र प्रदेश की अपनी प्रतिद्वंद्वी सैतेजस्विनी मैनेनी पर इतनी भारी पड़ गईं कि रेफरी को मुकाबला रोकना पड़ा। फाइनल बुधवार को खेला जायेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com