इंग्लैंड ने भारत दौरे के लिए टेस्ट टीम की घोषणा की
इंग्लैंड ने भारत दौरे के लिए टेस्ट टीम की घोषणा कीSocial Media

इंग्लैंड ने भारत दौरे के लिए टेस्ट टीम की घोषणा की

इंग्लैंड ने अगले साल जनवरी में भारत दौरे के लिए चार स्पिनरों वाली अपनी टेस्ट टीम की सोमवार को घोषणा कर दी।
Published on

हाइलाइट्स :

  • टेस्ट श्रृंखला 2024।

  • भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच।

  • इंग्लैंड ने भारत दौरे के लिए टेस्ट टीम की घोषणा की।

  • श्रृंखला का पहला टेस्ट 25 जनवरी से हैदराबाद में होगा।

लंदन। इंग्लैंड ने अगले साल जनवरी में भारत दौरे के लिए चार स्पिनरों वाली अपनी टेस्ट टीम की सोमवार को घोषणा कर दी। कप्तान बेन स्टोक्स पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए इंग्लैंड की टेस्ट टीम का नेतृत्व करेंगे। शोएब बशीर स्पिनर ने केवल छह प्रथम श्रेणी खेल खेले हैं। जैक लीच स्पिन आक्रमण का नेतृत्व करेंगे जिसमें रेहान अहमद और बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टले भी हैं।

क्रिस वोक्स, लियाम डॉसन और विल जैक को टीम से बाहर किया गया है जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, मार्क वुड और ओली रॉबिन्सन टीम में तेज गेंदबाज हैं। इस बीच, विकेटकीपर बेन फॉक्स की भी वापसी हुई है जो साल की शुरुआत में एशेज टीम से बाहर हो गए थे। जॉनी बेयरस्टो टीम के दूसरे विकेटकीपर हैं। ओली पोप और लीच भी चोटों के बाद वापसी कर रहे हैं। सीरीज का पहला टेस्ट 25 जनवरी से हैदराबाद में होगा।

इंग्लैंड की टीम इस प्रकार :-

बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com