जानिए वन डे क्रिकेट के टॉप-5 टोटल
जानिए वन डे क्रिकेट के टॉप-5 टोटलSyed Dabeer Hussain - RE

इंग्लैंड ने बनाया वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर, जानिए वन डे क्रिकेट के टॉप-5 टोटल

वनडे मैचों में इससे पहले सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी इंग्लैंड के ही नाम था। तो चलिए आज हम वनडे क्रिकेट इतिहास के 5 सबसे बड़े स्कोर के बारे में जानते हैं।

राज एक्सप्रेस। इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शुक्रवार को नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में इंग्लैंड ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर रिकॉर्ड 498 रन बनाए। वैसे वनडे मैचों में इससे पहले सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी इंग्लैंड के ही नाम था। तो चलिए आज हम वनडे क्रिकेट इतिहास के 5 सबसे बड़े स्कोर के बारे में जानते हैं।

1. इंग्लैंड :

17 जून 2022 को नीदरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर 498 रन बनाए। खास बात यह रही कि इस दौरान इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों फिल साल्ट (122 रन), डेविड मलान (125 रन) और जोस बटलर (162 रन) ने शतक लगाया।

2. इंग्लैंड :

19 जून 2018 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 481 रन बनाए थे। इस दौरान इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो ने 139 रन और एलेक्स हेल्स ने 147 रन की पारी खेली थी।

3. इंग्लैंड :

पाकिस्तान के खिलाफ 30 अगस्त 2016 को इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 444 रन बनाए थे। मैच में इंग्लैंड की ओर से एलेक्स हेल्स ने सर्वाधिक 171 रनों की पारी खेली थी।

4. श्रीलंका :

श्रीलंका ने 4 जुलाई 2006 को नीदरलैंड के खिलाफ 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 443 रन बनाए थे। मैच में श्रीलंका की ओर से जयसूर्या ने 157 रन और दिलशान ने 117 रन की पारी खेली थी।

5. साउथ अफ्रीका :

18 जनवरी 2015 को साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 50 ओवर में 2 विकेट खोकर 439 रन बनाए थे। मैच में साउथ अफ्रीका के तीन बल्लेबाजों हाशिम अमला (153 रन), रिले रोसौव (128 रन) और एबी डी विलियर्स (149 रन) ने शतक जमाया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com