2019 World Cup Final में हुई थी बड़ी चूक, अंपायर ने कबूला उनकी गलती से जीती इंग्लैंड

2019 World Cup Final में अंपायर रहे मारियास इरास्मस ने बताया, कि उनके 5 की जगह 6 रन देने की गलती से इंग्लैंड की टीम वह फाइनल मुकाबला जीती थी।
2019 World Cup Final में हुई थी बड़ी चूक, अंपायर ने कबूला उनकी गलती से जीती इंग्लैंड
2019 World Cup Final में हुई थी बड़ी चूक, अंपायर ने कबूला उनकी गलती से जीती इंग्लैंडRE
Author:
Shreya N

हाइलाइट्स:

  • मार्टिन गप्टिल के ओवर थ्रो पर 5 की जगह अंपायर ने दिये थे 6 रन।

  • मैच टाई होने पर बाउंड्री काउंट से जीती थी इंग्लैंड टीम।

Umpiring Error in 2019 Eng vs NZ Final Match: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया 2019 क्रिकेट विश्व का फाइनल मैच अब तक का सबसे विवादित विश्व कप फाइनल रहा है। इस मुकाबले में जीत और हार के बीच का अंतर सिर्फ दोनों टीमों की किस्मत रही। 2019 World Cup Final में अंपायर रहे मारियास इरास्मस ने बताया, कि उनके 5 की जगह 6 रन देने की गलती से इंग्लैंड की टीम वह फाइनल मुकाबला जीती थी।

ओवरथ्रो में दिये थे 6 रन

अंपायर मारियास इरास्मस ने ‘द टेलिग्राफ’ को बताया कि, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हुए World Cup Final मुकाबले में उनसे और साथ में अंपायरिंग कर रहे कुमार धर्मसेना से बड़ी चूक हो गई, जिसका एहसास उन्हें मैच के अगले दिन हुआ। इस मैच में मार्टिन गप्टिल से आखिरी ओवर में हुए ओवरथ्रो के उन्होंने 6 रन दे दिये, जबकि उन्हें 5 रन देने चाहिए थे।

इंग्लिश बल्लेबाज राशिद खान और बेन स्टॉक्स दूसरा रन लेने के लिए दौड़े, तब गुप्टिल का थ्रो स्टोक्स के बल्ले से लगा और गेंद चौके के लिए चली गई। अंपायर ने 6 रन दिये, इसमें से दो रन राशिद और स्टोक्स ने भागे थे और 4 रन ओवरथ्रो के थे। अंपायर ने बताया कि स्टोक्स के बल्ले से बॉल लगने से पहले उनका दूसरा रन कंप्लीट नहीं हुआ था। वह क्रीस के अंदर नहीं आए थे। ऐसे में उन्हें 1 रन और ओवर थ्रो के 4 रन मिलाकर कुल 5 ही रन देने चाहिए थे।

इस गलती का अहसास दोनों अंपायर्स को मैच के अगले दिन हुआ। इरास्मस ने बताया कि जब फील्ड पर दोनों ने इस विषय पर बात की तो, 6 रन दिये जाने का ही निर्णय हुआ। उस समय उन्हें यह एहसास नहीं हुआ था, कि बल्लेबाजों ने क्रॉस नहीं किया है।

इंग्लैंड ने जीता था विश्व कप 2019 फाइनल

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच अंपायर्स से हुई ये गलती इंग्लैंड के जीत की वजह बन गई। यह 6 रन इंग्लैंड को तब मिले, जब उन्हें जीत के लिए 3 गेंदों में 9 रन की जरूरत थी। बाद में ये मैच टाई हुआ। विजेता के फैसले के लिए सुपर ओवर कराया गया। ये भी टाई रहा, जिसके बाद ज्यादा बाउंड्री के आधार पर इंग्लिश टीम को विश्व विजेता घोषित कर दिया गया। हालांकि बाद में इस नियम में बदलाव हुआ। अब वनडे नॉकआउट मुकाबलों में जब तक मैच का नतीजा नहीं आता तब तक सुपर ओवर करवाए जाने का नियम है।  

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com