FIH अध्यक्ष ने की अनुराग ठाकुर से मुलाकात
FIH अध्यक्ष ने की अनुराग ठाकुर से मुलाकातSocial Media

FIH अध्यक्ष ने की अनुराग ठाकुर से मुलाकात

FIH के अध्यक्ष तैयब इकराम ने खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की और उन्हें ओडिशा में खेले जा रहे हॉकी विश्वकप समेत एफआईएच से जुड़े अन्य विषयों की जानकारी दी।

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अध्यक्ष तैयब इकराम ने खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की और उन्हें ओडिशा में खेले जा रहे हॉकी विश्वकप समेत एफआईएच से जुड़े अन्य विषयों की जानकारी दी। इकराम ने बैठक के बाद एक बयान जारी कर कहा, “मैं एफआईएच की ओर से भारत के खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रति अपना कीमती समय देने के लिये आभार व्यक्त करता हूं। यह मेरे लिये और एफआईएच के लिये सम्मान की बात है। हमारी बातचीत बेहद दोस्ताना माहौल में हुई। मैंने हॉकी इंडिया और एफआईएच के साथ मिलकर पुरुष हॉकी विश्वकप के बेहतरीन आयोजन और ओडिशा के प्रशंसकों की तारीफ की।” उन्होंने कहा, “हमने इस बारे में भी बात की है कि हॉकी के विकास के मामले में एफआईएच कोचिंग समेत अन्य विषयों पर भारत की मदद कैसे कर सकता है।

मंत्री ने एफआईएच को देश में हॉकी के विकास कार्यक्रमों के लिये सरकार की ओर से पूर्ण प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया है। मुझे भविष्य में पानी मुक्त हॉकी पिचों की दिशा में हमारे काम पर अपडेट देने का अवसर भी मिला।” इकराम ने ठाकुर से भारत की ओलंपिक मेजबानी योजनाओं पर भी बात की। मंत्री ने 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी की संभावना पर कहा कि सरकार इस दिशा में गंभीर है। इससे पूर्व, इकराम ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के महानिदेशक संदीप प्रधान से मुलाकात की और मौजूदा हॉकी विश्वकप के आयोजन के साथ-साथ हॉकी के विकास पर विचार विमर्श किया। गौरतलब है कि पुरुष हाकी विश्वकप का 15वां संस्करण 13 से 29 जनवरी तक ओडिशा के भुवनेश्वर और राउरकेला में खेला जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com