पाकिस्तान के इमरान खान को तीन साल की सजा
पाकिस्तान के इमरान खान को तीन साल की सजाSocial Media

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और क्रिकेटर इमरान खान को तीन साल की सजा

पाकिस्तान में एक बड़े घटनाक्रम में इस्लामाबाद की एक अदालत ने शनिवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और क्रिकेटर इमरान खान को तोशखाना मामले में दोषी ठहराते हुए तीन साल की सजा सुनाई।

हाइलाइट्स :

  • पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और क्रिकेटर इमरान खान को तोशखाना मामले में सजा सुनाई।

  • इमरान खान को 100,000 रुपये के जुर्माने के साथ तीन साल की जेल की सजा सुनाई।

  • इमरान खान ने राजनीति में कदम रखने से पहले 88 टेस्ट और 175 एकदिवसीय मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था।

  • पाकिस्तान ने इमरान खान के अगुवाई में 1992 विश्व कप भी जीता था।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में एक बड़े घटनाक्रम में इस्लामाबाद की एक अदालत ने शनिवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और क्रिकेटर इमरान खान को तोशखाना मामले में दोषी ठहराते हुए तीन साल की सजा सुनाई। जिला एवं सत्र अदालत के न्यायाधीश हुमायूं दिलावर ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान को संबंधित भ्रष्ट आचरण के लिये दोषी ठहराया और मामले को अस्वीकार्य करने की मांग को लेकर उनकी याचिका खारिज कर दी।

न्यायाधीश दिलावर ने अपने फैसले में कहा कि पीटीआई अध्यक्ष के खिलाफ संपत्ति की गलत घोषणा के आरोप साबित हुए हैं। उन्होंने श्री खान की तत्काल गिरफ्तारी के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए उन्हें 100,000 रुपये के जुर्माने के साथ तीन साल की जेल की सजा सुनाई। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक श्री खान को सजा सुनाये जाने के तुरंत बाद उन्हें उनके जमान पार्क स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया गया।

पूर्व प्रधानमंत्री ने राज्य उपहार भंडार से लिए गए उपहारों की कथित गलत घोषणा से संबंधित तोशखाना मामले को सुप्रीम कोर्ट और इस्लामाबाद उच्च न्यायालय सहित कई मंचों पर चुनौती दी थी। शुक्रवार को उच्च न्यायालय ने मामले को किसी अन्य अदालत में स्थानांतरित करने के श्री खान के अनुरोध को भी खारिज कर दिया और अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हुमायूं दिलावर को मामले की सुनवाई जारी रखने का निर्देश दिया। साल 2018 से 2022 के बीच प्रधानमंत्री रहे इमरान ने राजनीति में कदम रखने से पहले 88 टेस्ट और 175 एकदिवसीय मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था। पाकिस्तान ने उनकी अगुवाई में 1992 विश्व कप भी जीता था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com