अपनी ही टीम के खिलाफ मैदान में उतरे भारतीय टीम के चार खिलाड़ी
अपनी ही टीम के खिलाफ मैदान में उतरे भारतीय टीम के चार खिलाड़ीSocial Media

अपनी ही टीम के खिलाफ मैदान में उतरे भारतीय टीम के चार खिलाड़ी

भारत और लीसेस्टरशायर के बीच खेले जा रहे वॉर्म-अप मैच में भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा लीसेस्टरशायर की तरफ से मैदान में उतरे हैं।

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन T-20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है। एक जुलाई को बर्मिंघम में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जाना है। हालांकि इस टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम और इंग्लिश क्लब लीसेस्टरशायर के बीच चार दिवसीय प्रैक्टिस मैच भी खेला जा रहा है। खास बात यह है कि इस मैच में भारतीय टीम के चार खिलाड़ी अपनी ही टीम के खिलाफ खेलने के लिए मैदान में उतरे हैं।

पुजारा, पंत, बुमराह और कृष्णा :

दरअसल भारत और लीसेस्टरशायर के बीच खेले जा रहे वॉर्म-अप मैच में भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा लीसेस्टरशायर की तरफ से मैदान में उतरे हैं। इस दौरान लीसेस्टरशायर की कप्तानी सैम इवांस और भारत की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं।

BCCI और ECB ने दी मंजूरी :

भारत के चारों प्लेयर को लीसेस्टरशायर की तरफ से खेलने के लिए BCCI और ECB ने मंजूरी दी है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को वॉर्म-अप मैच खेलने का मौका मिले।

लीसेस्टरशायर ने किया स्वागत :

इससे पहले लीसेस्टरशायर ने ट्वीट करके चारों भारतीय खिलाड़ियों का अपनी टीम में स्वागत किया। लीसेस्टरशायर ने लिखा है कि, ‘हम वॉर्म-अप मैच के लिए भारतीय टीम का स्वागत करते हैं। भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा टीम के साथ जुड़ेंगे।’

2-1 से आगे है भारत :

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाला एकमात्र टेस्ट मैच असल में 2021 में खेली गई 5 मैचों की सीरीज का अंतिम मैच होगा। 4 मैचों के बाद यह सीरीज कोरोना के चलते स्थगित हो गई थी। भारत सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। ऐसे में भारत को सीरीज जीतने के लिये आखिरी मैच जीतना या ड्रा करवाना होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com