FIFA Women's World Cup : ब्राजील को हराकर ग्रुप-एफ के शीर्ष पर फ्रांस

फ्रांस ने फीफा महिला विश्व कप 2023 में शनिवार को ब्राजील खिलाफ 2-1 की रोमांचक जीत हासिल कर ग्रुफ-एफ के शीर्ष में अपनी जगह पक्की कर ली।
ब्राजील को हराकर ग्रुप-एफ के शीर्ष पर फ्रांस
ब्राजील को हराकर ग्रुप-एफ के शीर्ष पर फ्रांसSocial Media

हाइलाइट्स :

  • फ्रांस और ब्राजील के मध्य फीफा महिला विश्व कप 2023 मुकाबला।

  • फ्रांस ने ब्राजील को 2-1 से मात दी।

  • फ्रांस ग्रुप-एफ के शीर्ष पर पहुंचा।

ब्रिसबेन। फ्रांस ने फीफा महिला विश्व कप 2023 में शनिवार को ब्राजील खिलाफ 2-1 की रोमांचक जीत हासिल कर ग्रुफ-एफ के शीर्ष में अपनी जगह पक्की कर ली। सनकोर्प स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले में यूजीन ली सॉमर ने 17वें मिनट में गोल जमाकर फ्रांस को बढ़त दिलाई, लेकिन डेबरा क्रिस्टीना डी ओलिवियेरा ने 58वें मिनट में स्कोर बराबर कर दिया। इस गलाकाट प्रतियोगिता में वेंडी रेनार्ड (83वां मिनट) का गोल निर्णायक रहा जिसके दम पर फ्रांस ने जीत दर्ज की।

पनामा पर अपने शुरुआती मैच में शानदार जीत के बाद ब्राजील आत्मविश्वास से भरा हुआ था, जबकि पिछले मैच में जमैका के साथ ड्रॉ खेलने के बाद फ्रांस को जीत की जरूरत थी। दबाव के बावजूद फ्रांस मुकाबले की शुरुआत से ही ब्राज़ील पर हावी रहा। ली सॉमर ब्राजील की बैकलाइन के लिये लगातार ख़तरा बनी हुई थीं। कैडिडियाटौ डायनी ने मैच के 17वें मिनट में हेडर मारा जिसे ली सॉमर ने गोल में बदल दिया। पहले हाफ में भले ही फ्रांसीसी महिलाएं हावी रहीं ,लेकिन दूसरा हाफ में ब्राजील ने जोरदार वापसी की। डेबरा ने दक्षिण अमेरिकी टीम के आक्रामक खेल को भुनाते हुए 58वें मिनट में अपना पहला महिला विश्व कप गोल दागकर ब्राज़ील के लिये स्कोर बराबर कर दिया।

ब्राज़ील यह गोल अर्जित करने के बाद ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था लेकिन फ्रांस की कप्तान रेनार्ड ने ऐसा नहीं होने दिया। निर्धारित समय समाप्त होने से सात मिनट पहले फ्रांस को कॉर्नर मिला। रेनार्ड ने सलमा बाका के क्रॉस पर आगे बढ़ते हुए गेंद को नेट में पहुंचाया और ब्राज़ील के प्रशंसकों के दिल तोड़ते हुए फ्रांस को निर्णायक बढ़त दिला दी। फीफा महिला विश्व कप के एक अन्य मैच में, स्वीडन ने इटली को 5-0 से रौंदकर ग्रुप-जी में शीर्ष स्थान हासिल किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com