अफरीदी पर बरसे गंभीर, कहा देशद्रोहियों के खिलाफ मुझमें एटीट्यूड है

शाहिद अफरीदी और भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर के बीच एक बार फिर आपस में भिड़ने की खबरें सामने आ रही हैं। जानें पूरा मामला...
अफरीदी पर बरसे गंभीर, कहा देशद्रोहियों के खिलाफ मुझमे एटीट्यूड है
अफरीदी पर बरसे गंभीर, कहा देशद्रोहियों के खिलाफ मुझमे एटीट्यूड हैSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को अक्सर मैदान पर भिड़ते देखा जाता है। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) और भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच एक बार फिर आपस में भिड़ने की खबरें सामने आ रही हैं। अफरीदी द्वारा प्रकाशित की गई आत्मकथा में गौतम गंभीर को लेकर काफी विवादित टिप्पणी की गई है। अफरीदी द्वारा आत्मकथा 'गेम चेंजर' में गंभीर को घमंडी करार दिया गया है और कहा है कि उनके एटीट्यूड में बड़ी दिक्कत है।

शाहिद अफरीदी ने अपनी आत्मकथा में गौतम गंभीर पर की खराब टिप्पणी

शाहिद अफरीदी की आत्मकथा में अफरीदी ने गौतम गंभीर को लेकर काफी खराब टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि गंभीर के नाम क्रिकेट में कोई बड़ा रिकॉर्ड नहीं है, सिवाय एटीट्यूड के, गौतम गंभीर अपने आपको डॉन ब्रैडमैन और जेम्स बांड जैसी शख्सियत मानते हैं।

गंभीर ने एक बार फिर अफरीदी को जोरदार जवाब देते हुए साल 2007 विश्वकप के फाइनल की याद दिलाते हुए करारा जवाब दिया है।

गौतम गंभीर ने ट्वीट कर दिया अफरीदी को करारा जवाब

गौतम गंभीर ने ट्वीट करके शाहिद अफरीदी को जवाब में लिखा कि झूठे गद्दारों और अवसरवादियों के खिलाफ मुझमें एटीट्यूट है, कोई व्यक्ति जो अपनी उम्र को याद नहीं रखता, वह मेरे रिकॉर्ड को कैसे याद रखेगा।

गंभीर ने आगे लिखा कि अच्छा अफरीदी मैं तुम्हें उनमें से एक रिकॉर्ड याद दिलाता हूं, भारत और पाकिस्तान के बीच 2007 में T20 विश्व कप फाइनल, गंभीर 54 गेंदों में 75 रन, जबकि अफरीदी 1 गेंद पर जीरो।

गंभीर ने कहा कि सबसे बड़ी बात कि भारत चैंपियन बना और हां झूठे, देशद्रोहियों और अवसरवादियों के प्रति मुझमें एटीट्यूट है।

शाहिद अफरीदी ने अपनी आत्मकथा में गौतम गंभीर पर बहुत खराब टिप्पणी की है, गौतम गंभीर पर सवाल उठाने से पहले अफरीदी को सोच लेना चाहिए था, क्योंकि अफरीदी यह भूल गए कि भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर उनसे बड़ा कद रखते हैं, भले ही अफरीदी ने गंभीर से ज्यादा क्रिकेट खेली हो, लेकिन गंभीर भी किसी से कम नहीं हैं।

गौतम गंभीर ने साल 2007 टी20 विश्वकप और साल 2011 वनडे विश्वकप में बड़ी भूमिका निभाकर भारत को विजयी बनाया था।

पुराना रहा है इन दोनों खिलाड़ियों में विवाद

भारत-पाकिस्तान के दोनों पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के बीच मैदान और मैदान के बाहर कड़ा मुकाबला रहा है, यह दोनों आपस में कई बार लड़ते नजर आए हैं, साल 2007 के एशिया कप में भी गंभीर और अफरीदी लड़ पड़े थे, जिसके बाद से ही यह विवाद बढ़ता गया।

जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर भी अफरीदी को गौतम गंभीर ने लताड़ लगाई थी। अब इन दोनों के बीच अफरीदी की आत्मकथा को लेकर विवाद हुआ है, जिसका जवाब गंभीर ने बड़े ही शालीन तरीके से देकर अफरीदी का मुंह बंद कर दिया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com