गौतम गंभीर बोले BCCI ने ऐसा किया तो बढ़ जाएगा मेरी नजर में सम्मान

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने बीसीसीआई को लेकर कहा कि अगर बीसीसीआई भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर सकारात्मक है तो...
गौतम गंभीर बोले BCCI ने ऐसा किया तो बढ़ जाएगा मेरी नजर में सम्मान
गौतम गंभीर बोले BCCI ने ऐसा किया तो बढ़ जाएगा मेरी नजर में सम्मानNeha Shrivastava- RE

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बीसीसीआई को लेकर कहा कि अगर बीसीसीआई भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर सकारात्मक है, तो यह बड़ी बात है और वह इस बात से खुश हैं। उन्होंने कहा अगर बीसीसीआई भारत का ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भेजता है, तो मेरी नजर में उनका सम्मान और बढ़ जाएगा। गौतम गंभीर का मानना है कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के इस दौर में बीसीसीआई (BCCI) को राजनेता के तौर पर अपनी भूमिका निभानी चाहिए, क्योंकि बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड है।

बीसीसीआई का यह कदम शानदार है

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम के दौरान कहा कि बीसीसीआई अगर भारत को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भेजेगा, तो उनकी नजर में बीसीसीआई (BCCI) का सम्मान और बढ़ जाएगा। बीसीसीआई का यह एक शानदार कदम है और सकारात्मक संकेत है, बीसीसीआई एक बड़ी तस्वीर देख रहा है। भारत-ऑस्ट्रेलिया की सीरीज में जितना एक अलग बात है और वहां जाना बहुत बड़ी बात होगी। यह दोनों देशों के मिजाज को बदलाव में तब्दील कर देगा। भारत ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के लिए भी यह एक बहुत बड़ा कदम साबित होगा।

बीसीसीआई एक बड़ा अमीर बोर्ड है और ऐसे में उसे आगे आकर स्थिति को संभालना चाहिए, साथ ही राजनेता के तौर पर भूमिका निभानी चाहिए।

आपको बता दें कि बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने भारत दौरे के लिए सकारात्मक संदेश पेश किया था। बीसीसीआई के अधिकारी द्वारा यह बात कही गई थी कि भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए सकारात्मक है और ऑस्ट्रेलिया में 2 हफ्ते के एकांतवास के लिए भी तैयार है। बीसीसीआई के अधिकारी का मानना था कि इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है, हर किसी को ऐसा करना होगा।

गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया की नंबर 1 रैंकिंग पर भी उठाए सवाल

गौतम गंभीर द्वारा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग पर भी सवाल उठाया गया, उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को किस आधार पर नंबर एक रैंकिंग प्रदान की गई है। उनका मानना है कि ऑस्ट्रेलिया का भारत में प्रदर्शन खराब रहा था।

भारत 42 महीनों से रैंकिंग में टॉप पर था, लेकिन इस महीने की शुरुआत में आईसीसी के नियमों के तहत रैंकिंग में बदलाव किया गया था, जिसके बाद भारत तीसरे स्थान पर खिसक गया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com