फीफा विश्व कप क्वालीफायर में दक्षिण अफ्रीका से 1-0 से हारा घाना

दक्षिण अफ्रीकाई फुटबॉल टीम के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर मुकाबला 1-0 से हारने के बाद घाना फुटबॉल टीम की कतर 2022 फीफा विश्व कप फाइनल में क्वालीफाई करने की उम्मीद कम हो गई है।
फीफा विश्व कप क्वालीफायर में दक्षिण अफ्रीका से 1-0 से हारा घाना
फीफा विश्व कप क्वालीफायर में दक्षिण अफ्रीका से 1-0 से हारा घानाSocial Media

जोहान्सबर्ग। दक्षिण अफ्रीकाई फुटबॉल टीम (Football Team) के खिलाफ यहां सोमवार को एफएनबी स्टेडियम में विश्व कप क्वालीफायर (World Cup Qualifier) मुकाबला 1-0 से हारने के बाद घाना फुटबॉल टीम (Ghana Football Team) की कतर 2022 फीफा विश्व कप फाइनल (Qatar 2022 FIFA World Cup Final) में क्वालीफाई करने की उम्मीद कम हो गई है।

दरअसल मैच में घाना (Ghana) के सात स्टार खिलाड़ी मौजूद नहीं रहे, जिनकी बदौलत उसने बीते शुक्रवार को इथियोपिया (Ethiopia) को 1-0 से हराया था। अनुभवी खिलाड़ियों के न होने के चलते टीम गोल के ज्यादा मौके नहीं बना सकी। वहीं दक्षिण अफ्रीकाई टीम, जिसने शुक्रवार को जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के साथ ड्रॉ खेला था ने दूसरे हाफ में तेजी और चुस्ती दिखाई और एक गोल दाग कर मैच जीत लिया और बेहद महत्वपूर्ण तीन अंक हासिल किए। बोंगोकुहले हलोंगवेन (Bongokuhle Halongwen) ने 83वें मिनट में यह गोल किया।

इस जीत की बदौलत दक्षिण अफ्रीका (South Africa) अब ग्रुप जी में चार अंकों के साथ शीर्ष पर है, जबकि घाना (Ghana) तीन अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। उनके अलावा इथियोपिया (Ethiopia) और जिम्बाब्वे (Zimbabwe) भी ग्रुप जी में हैं। इससे पहले अर्जेंटीना के चार खिलाड़ियों की ओर से कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन किए जाने के बाद मेजबान ब्राजील और अर्जेंटीना के बीच खेले जाने वाले फीफा विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले रद्द कर दिए गए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com