पहली जीत के लिए भिड़ेंगे फिसड्डी गोवा और ईस्ट बंगाल
पहली जीत के लिए भिड़ेंगे फिसड्डी गोवा और ईस्ट बंगालSocial Media

पहली जीत के लिए भिड़ेंगे फिसड्डी गोवा और ईस्ट बंगाल

हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 की अंक तालिका की दो फिसड्डी टीमें एससी ईस्ट बंगाल और एफसी गोवा पहली जीत के लिए मंगलवार को वास्को स्थित तिलक मैदान स्टेडियम में एक-दूसरे से भिड़ेंगी।

वास्को। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 की अंक तालिका की दो फिसड्डी टीमें एससी ईस्ट बंगाल और एफसी गोवा पहली जीत के लिए मंगलवार को वास्को स्थित तिलक मैदान स्टेडियम में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। टूर्नामेंट के इस सत्र में यह मैदान ईस्ट बंगाल का घरेलू मैदान है, जहां पर वो लगातार पांचवां मैच खेलेगी। ईस्ट बंगाल ने इस मैदान पर अपने पिछले मैच में ड्रा खेलकर चेन्नइयन एफसी के साथ 1-1 अंक बांटा था। गोलरहित रहे इस मुकाबले में रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड ने कमाल धैर्य दिखाया था। उसकी ओर से हीरा मंडल, मोहम्मद रफीक, सुवम सेन और टोमिस्लाव मर्सेला ने अपने बेहतर खेल के दमपर उपस्थिति दर्ज कराई थी।

कोच जोस मैनुएल डायज की देखरेख में ईस्ट बंगाल ने अब अपने चार मैचों में दो ड्रा खेल करके मात्र दो अंक अर्जित किए हैं। लेकिन अव्यवस्थित एफसी गोवा के खिलाफ सौ साल पुराने क्लब की संभावना अच्छी नजर आती है। कोच जुआन फर्नांडो की एफसी गोवा को भी जीत की तलाश है। इस स्थानीय टीम को अपने तीनों मैचों में लगातार हार का मुंह देखना पड़ा है। गोवा की इस टीम को अपने पिछले मैच में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के खिलाफ अंतिम समय में पराजय मिली थी। उस मुकाबले में मौजूदा डूरंड कप चैम्पियन को इस आईएसएल सीजन का अपना पहला अंक मिलने ही वाला था लेकिन दुर्भाग्य से खास्सा कमारा ने स्टोपेज टाइम में सनसनीखेज गोल दाग करके उससे पूरे तीन अंक छीन लिए।

एससी ईस्ट बंगाल आगामी मुकाबले में अपने प्रतिद्वंद्वी एफसी गोवा को हार का झटका देने की पूरी कोशिश करेगा। इसमें फॉरवर्ड खिलाड़ियों की जोड़ी डेनियल चीमा चुक्वु और एंटोनिओ पेरोसेविक आगे से मोर्चा संभालेगी। एक अन्य फॉरवर्ड सेम्बोई हाओकिप कोच डायज को और ज्यादा विकल्प प्रदान करेंगे। चेन्नइयन के खिलाफ मैच के बाद कोच डायज ने कहा था, हमारे स्तर में सुधार के लिए यह अच्छी शुरुआत है। हम मैच जीत सकते थे और हमें उम्मीद है कि हम निकट भविष्य में जीत हासिल करेंगे।

दूसरी ओर, एफसी गोवा अब तक एक ईकाई के तौर पर नहीं खेल सकी है। बावजूद इसके कि उसके पास एडु बेडिया, ग्लान मार्टिंस और जोर्गे ओर्टिज जैसे स्तरीय खिलाड़ी हैं। एयरम काब्रेरा ने भी प्रभावी खेल दिखाया लेकिन टीम की बैकलाइन सुस्त नजर आई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com