देश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट के लिए गोवा तैयार

दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी ह्यूगो काल्डेरानो समेत कई दिग्गज खिलाड़ी गोवा में 23 से 28 जनवरी तक खेले जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।
अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट के लिए गोवा तैयार
अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट के लिए गोवा तैयारSocial Media
Guest Author:

हाइलाइट्स :

  • अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट।

  • गोवा में 23 से 28 जनवरी तक खेला जाएगा अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट।

  • ह्यूगो काल्डेरानो समेत कई दिग्गज खिलाड़ी लेंगे भाग।

पणजी। दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी ह्यूगो काल्डेरानो समेत कई दिग्गज खिलाड़ी गोवा में 23 से 28 जनवरी तक खेले जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। पेडेम इंडोर स्टेडियम में होने वाले ढाई लाख डालर इनामी राशि वाले मेगा टेबल टेनिस कार्निवल में ब्राज़ील के ओलंपिक कांस्य पदक विजेता काल्डेरानो एकल मुख्य ड्रॉ में भाग लेने वाले शीर्ष 20 सितारों में से एक होंगे। देश की शीर्ष भारतीय पैडलर और विश्व रैकिंग में 35वें नंबर की खिलाड़ी मनिका बत्रा, मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन हरमीत देसाई और श्रीजा अकुला सीधे प्रवेश के साथ एकल मुख्य ड्रॉ में अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे।

17 वर्षीय उभरते फ्रांसीसी स्टार फेलिक्स लेब्रून (विश्व रैकिंग 8), पूर्व विश्व नंबर 1 और दो बार के ओलंपिक कांस्य पदक विजेता दिमित्रिज ओवत्चारोव (विश्व रैकिंग 12), अफ्रीकी दिग्गज क्वाड्री अरुणा (विश्व रैकिंग 16), 2021 विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता ट्रुल्स स्वीडन के मोरेगार्ड (विश्व रैकिंग 19) और दक्षिण कोरिया के जांग वूजिन (विश्व रैकिंग 10) पुरुष एकल मुख्य ड्रॉ में प्रमुख आकर्षणों में से हैं। इनके अलावा डांग किउ (विश्व रैंकिंग 13), डार्को जोर्जिक (विश्व रैकिंग 14), एंटोन कल्बर्ग (विश्व रैकिंगे 15), लिम जोंग-हून (विश्व रैकिंग 17), मार्कोस फ्रीटास (विश्व रैकिंग 18) और उमर अस्सर (विश्व रैंकिंग 20) अन्य शीर्ष 20 खिलाड़ी हैं जो पुरुष एकल मुख्य ड्रा का हिस्सा होंगे।

महिला एकल के मुख्य ड्रा में दक्षिण कोरिया की शिन युबिन (डब्ल्यूआर 9), ज़ियाओक्सिन यांग (डब्ल्यूआर 14), जू चेओनहुई (डब्ल्यूआर 16) और पिछले संस्करण की उपविजेता चेंग आई-चिंग (डब्ल्यूआर 18) शामिल होंगी। 48 खिलाड़ियों के एकल मुख्य ड्रा में 34 सीधी प्रविष्टियाँ, चार वाइल्डकार्ड, डब्ल्यूटीटी द्वारा दो शीर्ष -20 नामांकन और आठ क्वालीफायर शामिल होंगे। युगल मुख्य ड्रा में 16 जोड़ियां शामिल होंगी जिनमें 10 सीधी प्रविष्टियां, दो वाइल्डकार्ड और चार क्वालीफायर से होंगे। चार भारतीय जोड़ियों ने भी अपनी-अपनी श्रेणियों में सीधे प्रवेश हासिल किया है। मनिका और साथियान ज्ञानसेकरन मिश्रित युगल में प्रतिस्पर्धा करेंगे, जबकि अयहिका मुखर्जी और सुतीर्था मुखर्जी ने महिला युगल के मुख्य ड्रॉ में जगह बना ली है। साथियान-शरथ कमल और मानुष शाह-मानव ठक्कर की जोड़ी पुरुष युगल के मुख्य ड्रॉ में शामिल होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com