RR vs GT: राजस्थान का विजयी रथ रोकने उतरेगी गुजरात, जाने Preview

IPL 2024 का 24 वां मुकाबला 10 मार्च को राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के बीच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।
RR vs GT: राजस्थान का विजयी रथ रोकने उतरेगी गुजरात
RR vs GT: राजस्थान का विजयी रथ रोकने उतरेगी गुजरातRE
Author:
Shreya N

हाइलाइट्स:

  • पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है राजस्थान रॉयल्स।

  • पर्पल कैप की रेस में यजुवेंद्र चहल दूसरे स्थान पर।

IPL, RR vs GT: IPL 2024 का 24 वां मुकाबला 10 मार्च को राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के बीच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच जीतकर राजस्थान क्वालिफिकेशन के अपने चांसेस बेहतर करना चाहेगी। टूर्नामेंट में अब तक अपने सभी मैच जीत चुकी राजस्थान रॉयल्स IPL में गुजरात टाइटंस से सिर्फ एक बार जीती है। ऐसे में इस मैच में गुजरात की टीम राजस्थान पर जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल पर अपनी स्थिति बेहतर करना चाहेगी। 

RR vs GT हेड-टू-हेड

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक IPL में कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 4 मुकाबलों में गुजरात की टीम ने जीत दर्ज की है। राजस्थान रॉयल्स सिर्फ 1 बार मुकाबला अपने नाम कर पाई है। IPL 2024 की अंक तालिका में शीर्ष पर बैठी राजस्थान की टीम इस बार गुजरात को हराकर यह रिकॉर्ड बेहतर करना चाहेगी।

जोस बटलर के फॉर्म से और मजबूत हुई टीम

राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज, इंग्लैंड के जोस बटलर फॉर्म में आ चुके हैं। उनके शुरुआती मैच अच्छे नहीं गए थे। हालांकि RCB के खिलाफ हुए पिछले मुकाबले में बटलर ने शतक लगाकर अपना फॉर्म फिर अर्जित कर लिया। उनकी 58 गेंदों में नाबाद 100 रनों की पारी ने टीम को एक आसान जीत दिलाई थी। इस ही के साथ राजस्थान रॉयल्स के सभी खिलाड़ी इस समय फॉर्म में आ गए हैं। ऐसे में इस टीम को हराना आसान नहीं होगा।

RR vs GT पिच रिपोर्ट

जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम का मैदान बड़ा है। यहां कि पिच स्पिन फ्रेंडली रहती है। राजस्थान की टीम के पास अश्विन और चहल दोनों स्टार स्पिनर्स है। यजुवेंद्र चहल इस IPL में अब तक खेले 4 मुकाबलों में 8 विकेट ले चुके हैं और सिर्फ 89 रन दिये हैं। पर्पल कैप की रेस में चहल दूसरे पायदान पर है। इसके अलावा तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भी प्रभावी दिख रहे हैं। ऐसे में जयपुर के मैदान पर राजस्थान के सामने बड़ा लक्ष्य खड़ा करना आसान नहीं होगा।

RR vs GT संभावित-11

राजस्थान रॉयल्स (RR): यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजु सैमसन (कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरैल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, नांद्रे बर्गर, अवेश खान, युजवेंद्र चहल

गुजरात टाइटंस (GT): शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, केन विलियम्सन, बीआर शरथ (विकेटकीपर), विजय शंकर, दर्शन नालकंडे, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com