हाइलाइट्स:
दोनों टीमों के अब तक हुए मुकाबलों में गुजरात टायटंस का पलड़ा भारी।
अहमदाबाद में IPL 2024 के दोनों मुकाबले जीती है GT।
IPL 2024, GT vs PBKS Match Preview: IPL 2024 का 17 वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स (GT vs PBKS) के बीच अहमदाबाद के मैदान पर खेला जाना है। गुजरात की टीम अपने 3 में से 2 मुकाबले जीत चुकी है। जबकि पंजाब की टीम 3 में से 1 ही मुकाबला जीत पाई है। IPL के अब तक हुए मुकाबलों में होम टीम का पलड़ा भारी रहा है। ऐसे में गुजरात टाइटंस भी अपने घर में जीत दर्ज कर स्थिती मजबूत करना चाहेगी।
GT vs PBKS हेड-टू-हेड
IPL में गुजराट टायटंस और पंजाब किंग्स के बीच अब तक 3 ही मुकाबले हुए हैं। इसमें से 2 में गुजरात जीती है, जबकि 1 मुकाबला पंजाब ने अपने नाम किया है। IPL 2024 के अपने पिछले मुकाबले में पंजाब को लखनऊ सुपर जायंट्स से हार का सामना करना पड़ा था। गुजरात टायटंस अपना पिछला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से जीतकर आ रही है।
GT vs PBKS पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अबतक IPL के दो मैच हुए है। दोनों ही मैचों में किसी भी टीम का स्कोर 170 के पार नहीं जा पाया। इस पिच पर स्पिनर्स को फायदा हो सकता है। अपने होम ग्राउंड में गुजरात की टीम दोनों मुकाबले जीत चुकी है। ऐसे में गुजरात का पलड़ा इस मुकाबले में भारी रह सकता है।
संभावित प्लेइंग-11
गुजरात टायटंस (GT): रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह उमरजई, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा।
पंजाब किंग्स (PBKS): शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत ब्रार, कगीसो रबाडा, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, राहुल चहर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।