ख्वाजा और ग्रीन के अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया को 101 रन की बढ़त
ख्वाजा और ग्रीन के अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया को 101 रन की बढ़तSocial Media

ख्वाजा और ग्रीन के अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया को 101 रन की बढ़त

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरूवार को आठ विकेट पर 313 रन बनाकर 101 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली।

गाले। उस्मान ख्वाजा (71) और कैमरून ग्रीन (77) के शानदार अर्धशतकों से ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरूवार को आठ विकेट पर 313 रन बनाकर 101 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली। श्रीलंका पहली पारी में 212 रन पर सिमट गया था।

ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 98 रन से आगे खेलना शुरू किया। ओपनर उस्मान ख्वाजा ने 47 रन और ट्रेविस हेड ने छह रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। ट्रेविस हेड अपने कल के स्कोर पर आउट हो गए। ख्वाजा और ग्रीन ने पांचवें विकेट की साझेदारी में 57 रन जोड़े। ख्वाजा 130 गेंदों में सात चौकों की मदद से 71 रन बनाकर आउट हुए।

ग्रीन ने फिर एलेक्स कैरी के साथ छठे विकेट के लिए 84 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया को न केवल बढ़त दिलाई, बल्कि टीम को भी मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। कैरी ने 47 जबकि ग्रीन 109 गेंदों में छह चौकों के सहारे 77 रन बनाकर टीम के 278 के स्कोर पर आउट हुए , कप्तान पेट कमिंस ने मात्र 16 गेंदों में तीन छक्के उड़ाते हुए नाबाद 26 रन ठोककर ऑस्ट्रेलिया को दिन की समाप्ति तक 101 रन की बढ़त दिला दी। श्रीलंका की तरफ से रमेश मेंडिस ने 107 रन देकर चार विकेट लिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com